बलौदा बाजार

चोरों की बेखौफ दबिश से पूरे जिले में दहशत का आलम
22-Aug-2022 1:11 PM
चोरों की बेखौफ दबिश से पूरे जिले में दहशत का आलम

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदा बाजार, 22 अगस्त।  जिला के विभिन्न थाना चौकी अंतर्गत चोरी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है लोगों को त्यौहार आदि समय पर घर सूना छोडक़र जाना भी चोरों की वजह से महंगा साबित होने लगा है अज्ञात चोरों ने घरों पर बेखौफ दबिश देकर वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं बलौदा बाजार हुआ सिमगा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने घर में प्रवेश कर हजारों रुपए के समान व नगद चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.

ट्रैक्टर के नागर की हुई चोरी
प्रार्थी दिलीप मनहरे निवासी ग्राम ओड़ान थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराया है कि 16 अगस्त की करीब 11:30 में घर के सामने रखा ट्रैक्टर में लगे ना अगर कीमत नागर ?17000 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है.
 

 चयन जागरूकता में मीटिंग में शामिल युवक की दोपहिया पार 
ग्राम रसौटा थाना पलारी निवासी अनिल कुमार डहरिया की दोपहिया उस दौरान पार हो गई जब वह किसी कार्यवश बलौदा बाजार आया हुआ था प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 18 अगस्त को वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 के 1457 से बाइक चयन जागरूकता मीटिंग में शामिल होने 3:00 बजे बलौदा बाजार गार्डन चौक आया हुआ था अपनी मोटरसाइकिल को लाला डेयरी के बाजू में रखकर मीटिंग में चला गया 5:30 में वापस लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध किया जा रहा है. 
सुने घर में अलमारी का ताला तोडक़र जेवर की चोरी 
कृष्णानगर बलौदा बाजार निवासी दिलीप कुमार सोनी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि 12 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे घर में ताला लगाकर परिवार को लाने के लिए भाटापारा गया था 14 अगस्त को करीब 4:30 बजे परिवार के साथ वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था और लाकर में रखा मंगलसूत्र कीमत लगभग ?10000 गायब था प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
कृषि कार्य के पंप ले उड़े चोर 
 

पारसनाथ साहू ग्राम सरसेनी थाना सुहेला 
ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके खेत में कृषि कार्य हेतु सोलर पंप लगा हुआ था 17 18 की रात्रि अज्ञात चोर ने सोलर पैनल बोर्ड में लगा कंट्रोलर कीमत ?30000 चोरी कर लिया प्रार्थी की शिकायत पर धारा 379 भादवि की धारा पंजीबद्ध किया गया है वहीं थाना पलारी अंतर्गत ग्राम परसवानी (स) निवासी जगतारन यादव ने दर्द सिर्फ शिकायत में उल्लेख किया है कि उसने कृषि कार्य हेतु अपने खेत में 1 एचपी का मोनोब्लॉक पंप लगाया था 5 से 6 अगस्त की मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया चोरी गए पंप की कीमत ?5000 इसी प्रकार थाना कसडोल के अंतर्गत ग्राम करदा चौकी लावन निवासी रामकुमार साहू ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके बाजार भाठा रोड में स्थित कृषि भूमि पर सोलर पैनल लगा था 7 से 8 अगस्त की मध्य रात्रि अज्ञात चोर सोलर पैनल के 4 नग प्लेट कीमत ?32200 लेकर रफूचक्कर हो गए जिसकी खोजबीन पश्चात 16 अगस्त को चौकी में शिकायत दर्ज कराया गया है. 
 

घर से ?45000 के सामान पार
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर जनकपुर निवासी रितेश कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया है कि वह वर्तमान में डूंगरगढ़ में निवासरत है तथा उसकी मां ग्राम विश्रामपुर में रहती है जो जुलाई माह से अपने पुत्र के पास डोगरगढ़ में थी 16 अगस्त की रात्रि प्रार्थी को सूचना मिली कि उसके मकान के ऊपर की लाइट बंद है जिसके पश्चात प्रार्थी मैं अपने भाई जो रायपुर में निवासरत है उसे ग्राम विश्रामपुर का घर जाकर देखा कहा 17 अगस्त को जब वह भाई पहुंचा तो मकान के सामने सटरका कुंडा टूटा हुआ था अंदर में रखा सामान घर इधर-उधर बिखरा हुआ मिला अज्ञात चोर द्वारा पुलिस में प्रवेश कर वहां रखा गैस सिलेंडर कलर प्रिंटिंग मशीन वीसीआर वी लैमिनेशन मशीन एमपी फायर मशीन वीसीआर वी लेमिनेशन मशीन एंपलीफायर गुंडी के 2 नग कांच का थाली भर आना गिलास लोटा 5 नग स्टील के गुंडी 5 नग पीतल कुंडी चार प्लास्टिक का कुर्सी 6 नग छोटा सिलेंडर इमरजेंसी लाइट कटर ग्रेटर एक नग दीवान गद्दा 2 नग पीतल का दाम एक कुल कीमत ?45000 चोरी कर लिया गया शिकायत पर भादवि की धारा 380 479 पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news