बलौदा बाजार

महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस करेगी आंदोलन -लखमा
22-Aug-2022 7:32 PM
महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में  कांग्रेस करेगी आंदोलन -लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 22 अगस्त।
कल जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आबकारी एवं वाणिज्य उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए।
 इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान देश में बढ़ रही महंगाई एवं युवाओं के घटते हुए रोजगार के साधनों के प्रति अपनी चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 22 एवं 23 अगस्त को हर गांव, हर शहर के हाट बाजार तथा सार्वजनिक स्थलों पर आम जनता के बीच महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी। साथ ही चार सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में पूरे देश से कांग्रेस के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में केन्द्र सरकार के कुशासन के खिलाफ बढ़ा आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है। गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोग अपने जीवन यापन तथा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं खरीद पाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने 2014 से 2022 के बीच दैनिक उपभोग की वस्तुओ में बढ़ी हुई महंगाई की तुलना करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के शासन के दौरान घरेलू गैस सिलिंडर के दाम अधिकतम 410 रुपये थे जो कि वर्तमान में बढक़र 1053 रुपये तक पहुंच गया है। इसी प्रकार सरसों के तेल 90 रुपये से बढक़र 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। इसके अलावा दूध एवं दही जैसे रोज की उपयोग में आने वाले पेय पदार्थो में जिस प्रकार से केन्द्र की सरकार ने जीएसटी लगाया है वह मध्यम वर्ग एवं गरीबी रेखा के नीचे आने वाले देश के करोड़ों लोगों के लिए काफी कष्टकारक है।

उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से पेट्रोल, डीजल, आटा, दाल, दूध, दही, सब्जी, खाने का तेल, आवश्यक दवाइयां, खेती के उपकरण, खाद के दामों में वृद्धि होती जा रही है। 

प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय विद्याभूशण शुक्ला, दिनेश यदु, प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news