बलौदा बाजार

महिला के पेट से निकाला तीन किलो का सिस्ट, मरीज स्वस्थ
24-Aug-2022 2:52 PM
महिला के पेट से निकाला तीन किलो का सिस्ट, मरीज स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अगस्त।
जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के डाक्टरों की टीम ने 61 वर्षीय महिला के पेट से लगभग तीन किलो से ज्यादा का मांस का गोला निकाल उसे नई जिंदगी दी है. जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता वर्मा और उनकी टीम ने मिलकर ग्राम छपोरा निवासी केजाबाई के पेट का आपरेशन कर तीन किलो वजनी गोला निकाला.

महिला के परिजनों ने बताया कि दिसंबर महीने से केजाबाई को पेट दर्द की शिकायत थी. कई जगह दिखाने पर भी ईलाज नहीं हुआ. घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. ऐसे में हम लोग जिला चिकित्सालय आए और यहां दिखाए. तब जाकर कुछ राहत मिली. परिजनों ने बताया कि केजाबाई अभी पूर्णत: स्वस्थ है. उनका कहना है कि जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ पूरा सहयोग कर रहे हैं, व्यवस्था बहुत अच्छी है.

सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि पीडि़त महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह कई जगह से वापस आ चुकी थी. ऐसे मे हमारे यहां पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता वर्मा और हमारी टीम ने उसका सफल आपरेशन कर तीन किलो का सिस्ट निकाला है. महिला अभी स्वास्थ्य लाभ ले रही है. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में लगातार सिजेरियन सहित अन्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं. वहीं मिल रही सुविधा को देख हमारी ओपीडी महीने में आठ हजार के लगभग पहुंच चुकी है. इसके अलावा छोटे-छोटे ऑपरेशन हर दिन हो रहे हैं.

डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध
डॉ. अवस्थी ने बताया कि अब हम डायलिसिस की सुविधा भी देने लगे हैं. जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. अनिता वर्मा, वरिष्ठ सर्जन डॉ. झंवर, डॉ के. एस. बाजपेयी (एनेस्थेसिया), डॉ. पैकरा के साथ ऑपरेशन स्टाफ आभा, कुमुद वर्मा सहित स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news