बलौदा बाजार

संविदाकर्मियों का सत्याग्रह सप्ताह का समापन, आज एक दिनी हड़ताल और तिरंगा रैली
25-Aug-2022 7:08 PM
संविदाकर्मियों का सत्याग्रह सप्ताह का समापन, आज एक दिनी हड़ताल और तिरंगा रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अगस्त। संविदाकर्मियों के सत्याग्रह सप्ताह का गुरूवार को आखिरी दिन रहा। शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल और तिरंगा रैली निकाली जाएगी।

संविदाकर्मियों ने नीति बनाई है कि वे अपनी व्यथा-कथा और अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से जनता-जनार्दन को अवगत कराएंगे, इसलिए तिरंगा पट्टी लगाकर कार्य करते समय आमजन में से किसी के द्वारा कारण पूछने पर वे शांति के साथ अपना मत रख रहे हैं, उन्हें बता रहे हैं कि उनके साथ प्रदेश में क्या हो रहा है।

सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि आमजनता से हमें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। हम अपनी व्यथा उनके समक्ष अच्छे से रख पा रहे हैं और साथ ही उन्हें बता भी रहे हैं कि हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है कि आमजनता अपने सरकारी कामों को लेकर परेशान हो। हम अपना काम करते रहेंगे लेकिन अपने प्रतिरोध का स्वर भी उठाते रहेंगे। अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को सर झुका के स्वीकार नहीं करेंगे वरन सीना तान के, सरकार की आंखों में आंखे डालकर उन्हें उनका स्थान बताते रहेंगे। हम सरकार को बताते रहेंगे कि हम नियमित नहीं तो तुम भी नियमित नहीं। समय आने पर इसका करारा जवाब सरकार को दिया जाएगा। समय सबका आता है, नदी में जब बाढ़ आती है तो मछलियां चींटियों को खा जाती हैं, वहीं जब सूखा पड़ता है तो उन्हीं मछलियों को चींटियां खा जाती हैं। समय हमेशा एक सा नहीं रहता है, सरकार को ये समझने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हमारे सत्याग्रह का आज चौथा दिन है, आज भी पूरे प्रदेश के 30 हजार से अधिक संविदाकर्मी तिरंगा पट्टी लगाकर अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे। कल हमारे सत्याग्रह का अंतिम दिन है और कल पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में स्थानीय संविदाकर्मियों द्वारा एक दिन का अवकाश लेकर तिरंगा रैली निकाली जावेगी और स्थानीय प्रशासन, विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। एक माह तक सरकार का रुख देखने के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इन संविदाकर्मियों को नियमित करने की बात कह कांग्रेस सरकार सत्ता में आई और बहुत से दूसरे वादों की तरह इसे भी भुला बैठी। नियमितीकरण तो दूर की बात इन संविदाकर्मियों का वेतन तक पिछले 3 साल में एक रुपए भी नहीं बढ़ाया गया है जिससे संविदाकर्मी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और उनमें आक्रोश है।

चूंकि नियमित कर्मचारी पहले से ही हड़ताल में हैं और अभी सरकारी कामकाज पूरी तरह इन संविदाकर्मियों पर निर्भर है, ऐसे में कल इनके एक दिवसीय अवकाश के दौरान सरकारी कामकाज पूरी तरह से बन्द रह सकता है। आमजनता को अपने कामों के लिए अब सोमवार तक इंतजार करना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा डॉक्टर और नर्सों तथा दूसरे कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन महासंघ को दे दिया है और कल वे भी एकदिवसीय अवकाश पर रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवा में भी कल असर पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news