बलौदा बाजार

सीमेंट संयंत्रों के आसपास सडक़ों पर भारी वाहनों का जमावड़ा
26-Aug-2022 6:48 PM
सीमेंट संयंत्रों के आसपास सडक़ों पर भारी वाहनों का जमावड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 26 अगस्त। जिले में रिसदा और भाटापारा मार्ग पर सीमेंट संयंत्र द्वारा बनाए गए ट्रक यार्ड के छोटे होने तथा बड़ी संख्या में प्रतिदिन भारी वाहनों के संयंत्र पहुंचने के कारण प्रतिदिन संयंत्र के आसपास सडक़ों के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लगाए खड़े रहते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है लेकिन नियम विरूद्ध सडक़ों पर घंटों तक सडक़ों पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

ओवरलोड वाहनों से सडक़ों की हालत जर्जर

सीमेंट संयंत्रों के लिए बुलाई कार्य में लगी वाहनों के ओवरलोड लेकर चलने के कारण जिला मुख्यालय से सिमगा भाटापारा रायपुर व सरसीवां की ओर जाने वाली सडक़ों सहित कई प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में निर्मित सडक़ के कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है गौरतलब है कि 20 चक्का वाले टिप्पर के कई वाहन चालकों द्वारा लागत बचाने के लिए टिप्पर में क्षमता अनुसार या उससे अधिक भार ढोने के दौरान वाहन में लगे एक्सेल में फटे टायर लगाकर मात्र दिखावा करते हुए एक्सेल को टांग कर सडक़ों पर गुजरते हुए रोजाना देखे जा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news