बलौदा बाजार

1.75 लाख किसानों के खातों में आए 109.6 करोड़, बैंकों में भीड़, तीजा बाजार में रौनक
26-Aug-2022 6:51 PM
1.75 लाख किसानों के खातों में आए 109.6 करोड़, बैंकों में भीड़, तीजा बाजार में रौनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 26 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों को न्याय योजना के तहत धान के बोनस की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है।

बलौदाबाजार जिले में 1 लाख 75 हजार 456 किसानों को 109 करोड़ 60 लाख 36 हजार रुपए मिले। छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक हरतालिका तीज के पहले मिले इन पैसों से बाजार में रौनक दिखने लगी है।

दूसरी किस्त मिलने का जितना इंतजार किसान कर रहे थे, उससे कहीं अधिक व्यापारी करते रहे। अप्रैल में शादी-विवाह का सीजन खत्म होने के बाद सुस्त पडे बाजार में अब हलचल देखी जा रही है।

व्यापारियों का कहना है कि किसानों ने सारा पैसा खेती-किसानी में लगा दिया था एैसे में किसानों के पास रकम का अभाव थे जो धान के बोनस की दूसरी किस्त मिलने से दूर हो गई है। बोनस की दूसरी किस्त खाते में बैकों में भीड़ लग गई।

सराफा में 3 से 4 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

तीस से पहले सोने और चांदी की कीमतें स्थित है। शहर के सराफा व्यापारी अनिल सोनी ने बताया कि पिछले त्योहारों के दौरान सोना 46 हजार रुपए के करीब था जो अब 52 हजार के करीब है। जिले में बोनस के रुपयों से सराफा व्यवसाय उछलेगा, इस तीज पर 3 से 4 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार की उम्मीद है।

2500 रुपए समर्थन मूल्य का फायदा

राज्य सरकार की ओर से किए वादा व घोषणा अनुसार किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का भुगतान किया जाना है। जिसमें किसानों को समर्थन मूल्य रेट के बाद बाकी के बकाया पैसों को प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में दिया जा रहा है।

20 अगस्त को दिया गया पैसा न्याय योजना की दूसरी किस्त के तहत दिया गया है। दूसरी किस्त के तहत बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 75 हजार 456 किसानों को लगभग 109 करोड़ रुपए से अधिक मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news