बस्तर

रेखचंद जैन के प्रयास से 9 माता गुडिय़ों का होगा कायाकल्प
07-Sep-2022 3:16 PM
रेखचंद जैन के प्रयास से 9 माता गुडिय़ों का होगा कायाकल्प

जगदलपुर, 7 सितम्बर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से शहर विवेकानंद वार्ड स्थित शीतला माता गुड़ी, अनुकूल देव वार्ड स्थित काली माता गुड़ी,कुम्हराकोट सिविल लाइंस स्थित कुम्हराकोट जोगी गुड़ी, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित जंगरा भगवती गुड़ी,अटल बिहारी वार्ड स्थित शीतला माता गुड़ी, विवेकानंद वार्ड स्थित काली धारणी गुड़ी,धरमपुरा स्थित शीतला माता गुड़ी, गुरु घासीदास वार्ड स्थित शीतला माता गुड़ी,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित झारगाईन माता गुड़ी में प्रत्तेक गुड़ी के लिए तीन लाख रुपए के मान से 27 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है हमारे बस्तर में माता गुडिय़ों का विशेष महत्व है बस्तर के हर कार्य के पहले माता गुडिय़ों में पूजा अर्चना की जाती है हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हर माता गुड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी माता गुडिय़ों के जीर्णोद्धार के बाद शहरी क्षेत्रों के गुडिय़ों का जीर्णोद्धार की मांग पार्षदों के द्वारा की गई थी जिसपर स्वीकृति प्रदान की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news