राजनांदगांव

चलित थाना में ग्रामीणों ने बताई समस्या
21-Sep-2022 4:35 PM
चलित थाना में ग्रामीणों ने बताई समस्या

राजनांदगांव, 21 सितंबर। कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत ग्राम कोटनापानी में चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना में ग्रामीणों, स्कूली बच्चे, सरपंच समेत अन्य लोग शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को बोरतलाव क्षेत्र के ग्राम कोटनापानी में थाना बोरतलाव थाना स्टाफ  द्वारा ग्राम पीटेपानी पहुंचकर चलित थाना लगाया गया। ग्राम कोटनापानी में गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं बच्चों से उनकी समस्याएं सुनी गई। साथ ही उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं ग्राम की समस्याओं की जानकारी ली गई।

चलित थाना में ग्रामीणों ने कोटनापानी से बोरतलाव जाने के लिए  जंगल के पगडंडी रास्ते का निर्माण संबंधी समस्या की जानकारी दी। इस दौरान सरपंच ने उक्त रास्ते के निर्माण के लिए संबंधित विभाग से चर्चा कर सहमति बनी। इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी ज्ञान, पॉक्सो बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी, सायबर ऑनलाइन, मोबाइल एवं एटीएम फ्रॉड जैसी जानकारी, बाल विवाह की कुप्रथा की रोकथाम तथा नशामुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर थाना आने-जाने में झिझकते हैं और थाना आकर रिपोर्ट कराने में संकोच करते हैं, इसलिए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर यथासंभव निराकरण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news