बिलासपुर

यूएन के स्कोप कन्वेंशन में प्रथम आने पर हिमांगी को मंत्री ने दी बधाई, विधायक ने किया सम्मानित
21-Sep-2022 4:42 PM
यूएन के स्कोप कन्वेंशन में प्रथम आने पर हिमांगी को मंत्री ने दी बधाई, विधायक ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 सितंबर।
राख से सैनिटाइजर बनाने के प्रोजेक्ट को लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम स्थान हासिल करने वाली भारत माता अंग्रेजी माध्यम स्कूल की हिमांगी हलदार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय टेकाम ने बधाई दी है। विधायक शैलेष पांडेय ने भी स्कूल पहुंचकर हिमांगी को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि 11वीं की छात्रा हिमांगी भारतमाता स्कूल के ही शिक्षक पानू हलदार की बेटी हैं। उसने दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्कोप कंवेंशन सेंटर के सम्मेलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण कार्यक्रम के तहत नवाचार को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें 167 देशों के छात्र वैज्ञानिकों ने भाग लिया था। इनमें से 45 प्रतिभागियों के प्रयोगों का चयन किया गया है। इनमें भी प्रथम स्थान हिमांगी को मिला।

हिमांगी ने जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए कचरा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी प्रबंधन के लक्ष्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजर के रूप में राख का इस्तेमाल करने की परियोजना पर प्रस्तुति दी। सैनिटाइजर पर हिमांगी का प्रयोग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से पूर्व हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से धोना अनिवार्य किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजर सुलभ नहीं है। पर राख में ऐसे तत्व हैं जिनके गुण सैनेटाइजर की कमी को पूरी करते हैं। हिमांगी, चयनित 45 विद्यार्थियों के साथ अगले वर्ष पेरिस में होने वाले यूएन ग्लोबल फोरम में अपनी प्रस्तुति देंगीं।

विधायक शैलेष पांडेय ने आज भारत माता स्कूल पहुंचकर हिमांगी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और अन्य बच्चों को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य फादर सलीन पी और अन्य स्टाफ को भी बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news