बिलासपुर

बिलासपुर-भोपाल हवाई सेवा बंद, एयरपोर्ट में धरना दिया संघर्ष समिति ने
26-Sep-2022 7:54 PM
बिलासपुर-भोपाल हवाई सेवा बंद, एयरपोर्ट में धरना दिया संघर्ष समिति ने

अन्य महानगरों के लिए उड़ान शुरू करने की मांग तेज करने का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 सिंतबर। महानगरों के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू करने की मांग पर लगातार आंदोलन कर रहे नागरिकों को झटका देते हुए सोमवार से बिलासपुर भोपाल के बीच हवाई सेवा बंद कर दी गई है। इसके विरोध में संघर्ष समिति ने एयरपोर्ट जाकर धरना दिया और इसे जारी रखने तथा अन्य महानगरों के लिए सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की।

धरने में संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर, धर्मजीत सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय महेश दुबे, राघवेंद्र सिंह सहित अनेक लोग शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी रूट पर लाभ-हानि का आकलन तीन माह की उड़ान से निर्धारित नहीं किया जा सकता।

केंद्र सरकार एक तो बिलासपुर को नई उड़ान नहीं दे रही है, दूसरी तरफ जो चल रही है, उसको भी बंद किया जा रहा है। यह बिलासपुर के साथ एक गहरी साजिश है। वक्ताओं ने कहा कि यदि भोपाल उड़ान बंद की जा रही है तो दूसरे महानगरों के लिए उड़ान तुरंत शुरू करनी चाहए। यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन तेज करेंगे और रायपुर तथा दिल्ली जाकर सरकार के सामने मांग उठाएंगे। धरने के बाद हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने एलायंस एयर के मैनेजर को ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news