रायगढ़

मालिक की गैरमौजूदगी में 5.60 लाख का सामान बेच नौकर फरार
03-Oct-2022 5:15 PM
मालिक की गैरमौजूदगी में 5.60 लाख का सामान बेच नौकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अक्टूबर।
जवाहर नगर दुर्ग में रहने वाले आकाश शर्मा ने  आज सिटी कोतवाली थाना रायगढ़ आकर उनके दुकान के कर्मचारी द्वारा बिना जानकारी दुकान का सामान बेचकर अन्यत्र भाग जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

रिपोर्टकर्ता बताया कि इसका रायगढ में कार्मेल स्कूल के सामने हाईव न्यूट्रिशियन नाम का व्यवसायिक प्रतिष्ठान है जिसे नवम्बर 2017 में प्रारंभ किये थे, फरवरी 2018 से शॉप में काम करने के लिए 6,000 रूपये मासिक वेतन पर मुरलीधर चैहान निवासी जगतपुर अंश होटल के पीछे रायगढ़ को रखे थे। हर माह एक बार दुर्ग से दुकान आकर रजिस्टर चेक कर स्टाक देखकर जाता था।  

तीन साल से सब ठी चल रहा था, जिससे मुरलीधर विश्वास अर्जित कर चुका था। अब फोन से ही उससे बात कर दुकान के बारे में जानकारी लेने लगे। अगस्त 2022 में काफी समय बाद जब दुकान आकर स्टाक व रजिस्टर चेक किये तो देखे फरवरी 2022 से अगस्त 2022 के मध्य दुकान में बिक्री के लिए आये हाईव न्यूट्रिशियन के बिक्री का कोई लेखा जोखा नहीं था। जब मुरलीधर से पूछे तो गोल मोल जवाब दिया जो अब रायगढ छोडक़र कहीं भाग गया है, मुरलीधरभरोसे का फायदा उठाकर सामान को अफरा-तफरी कर बिक्री किये गये सामान का पैसा 5 लाख 60 हजार रूपये का हड़प कर धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में दिए गए आवेदन पर आरोपी मुरलीधर चैहान के  विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में धारा 408, 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news