रायगढ़

कट्टे की नोक पर ड्राइवर का अपहरण कर लूट ले गए 33 टन सरिया समेत ट्रेलर
04-Oct-2022 5:20 PM
कट्टे की नोक पर ड्राइवर का अपहरण कर लूट ले गए 33 टन सरिया समेत ट्रेलर

 ट्रेलर समेत लूटा हुआ सरिया,1 देशी कट्टा, 2 बाइक, मोबाइल, लोहे के रॉड जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 4 अक्टूबर।
चक्रधरनगर पुलिस ने चंद घंटों में लूटपाट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ट्रेलर समेत लूटा हुआ सरिया, 1 देशी कट्टा, 2 बाइक, मोबाइल,  लोहे के रॉड जब्त किया गया है।
 पुलिस के अनुसार 1-2 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि एमएसपी फैक्ट्री पार्किंग पर ट्रेलर के भीतर सो रहे ड्रायवर पर चार अज्ञात आरोपी देशी कट्टा अड़ाकर, मारते-पीटते हुए ट्रेलर में लोड 33 टन सरिया (छड़) समेत ट्रेलर लूटकर खरसिया-रायगढ़ हाईवे की ओर भागे और जहां कुछ आरोपी ड्रायवर को बंधक रख ट्रेलर से 44 क्विंटल सरिया को अन्यत्र स्थान में डम्प कर घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर वाहन चालक को छोड़ दिये।
 

मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल जिले से बाहर आने-जाने वाले सभी मार्गों में नाकेबंदी कर अपने सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये अपहरणकर्ता का पता लगाये और एक बड़ी लूट की घटना को सफलतापूर्वक चंद घंटों के भीतर पटाक्षेप कर आरोपियों से लूट के पूरी मशरूका, घटना में प्रयुक्त हथियार, बाइक, रॉड, मोबाइल की जब्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  

घटना के पीडि़त ट्रेलर ड्रायवर राजकुमार सोनी (45) कगोड थाना रामनगर जिला उधमपुर (जम्मू कश्मीर) बताया कि 22-23 साल से वाहन चला रहा है। वर्ष 2015 से रायगढ़ आकर जेबीआर ट्रांसपोर्ट गोरखा में ट्रेलर चला रहा है। 01 अक्टूबर  को ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर क्रं. सीजी 13 एल. ए. 3079 में एमएसपी फैक्ट्री जामगांव से 33 टन  सरिया (छड) 25 एमएम का लोड करवाकर शाम करीब 7 बजे फैक्ट्री से निकला और फैक्ट्री के पास पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर रात को खाना खाकर गाडी के कबिन में सोया था।  

रात्रि करीब 10:30-11 बजे के बीच ट्रेलर के दोनों गेट में 2-2 व्यक्ति चढक़र इसे डराने-धमकाने लगे जिसमें से एक व्यक्ति देशी कट्टा कनपट्टी में अड़ाकर डराया गाड़ी को सरिया समेत लूटकर ले जाने की धमकी दिया और चारों मारते-पीटते गाड़ी चलाने को कहने पर  गाड़ी चलाते हुए हाईवे की ओर आगे बढ़ा। आरोपियों द्वारा गाड़ी का जीपीएस तोड़ दिये, मोबाइल भी छिन लिये थे। ट्रेलर के पीछे-पीछे 2 मोटर सायकल में आरोपी आ रहे थे।

कोतरारोड रेल्वे क्रासिंग के आगे ट्रेलर से उतार दिये और आरोपियों में से एक व्यक्ति ट्रेलर चलाते हुए सरिया लोड ट्रेलर को आगे लेकर गया। काफी देर बाद जोरापाली मेनरोड में ट्रेलर लेकर आये, जहां इसे बंधक रखे थे। सुबह भोर में आरोपियों ने घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर मोबाइल लूटकर भाग गये। गाड़ी को देखने पर माल कम लगा तो गाड़ी मालिक को बताया। गाड़ी मालिक आकर गाड़ी को कांटा (वजन) कराने पर 44  क्विंटल सरिया (छड़) कीमत 3,50,000 रूपये का कम था, जिसे अज्ञात बंदूकधारी लूट कर भाग गये थे।  

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर टीआई शनिप रात्रे द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले में नाकेबंदी कराकर अपने मुखबिर से जानकारी ली जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध विशाल गिरी हाल निवास किरोड़ीमलनगर को उसके तीन साथियों के साथ एमएसपी  जामगांव की ओर रात के समय देखा गया है, सूचना पर तत्काल टीआई चक्रधरनगर एवं स्टाफ की टीमें अलग-अलग स्थानों में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई।  

पुलिस की टीमें किरोड़ीमल, सक्ती, जामगांव में आरोपियों के मिलने के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी विशाल गिरी, तूफान साहू, लोकेश चक्रधारी और बबलू यादव को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से कड़ी पूछताछ पर एक साथ मिलकर रात्रि घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। आरोपी विशाल गिरी के मेमोरेंडम पर एक देशी कट्टा, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और मोबाइल, आरोपी लोकेश चक्रधारी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, मोबाइल और लूटा हुआ सरिया 44 क्विंटल सरिया (छड़) कीमत 3,50,000 रूपये, आरोपी तूफान साहू से एक लोहे का रॉड, मोबाइल और ड्रायवर राजकुमार सोनी का लूटा हुआ मोबाइल, आरोपी बबलू यादव से एक लोहे का रॉड, मोबाइल की जब्ती किया गया है।  

आरोपियों को पीडि़त ड्रायवर राजकुमार सोनी की रिपोर्ट पर धारा 365, 397 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी के अपराध की जानकारी मिली है, आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में उनके मूल निवास थाने से जानकारी लिया जा रहा है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news