कोण्डागांव

राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा तैयारी बैठक
08-Oct-2022 9:07 PM
राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा तैयारी बैठक

कोण्डागंाव, 8 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष प्रथम तल में प्रात: 11 बजे डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे, जिला खेल अधिकारी सुधराम मरकाम, सहायक संचालक श्रीराम तारम, सहायक कार्यक्रम समन्वयक पूर्णिमा श्रीवास्तव, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा रूप सिंह सलाम, सहायक परियोजना अधिकारी आरएमएसए कंवल सिंह मरकाम के द्वारा राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में बैठक रखी गई। जिसमें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 4 दिवसीय प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

उक्त बैठक में छोटी-छोटी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने, जैसे माइक सिस्टम, आवास व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मैदान निर्माण, आयोजक समिति, भोजन गुणवत्ता, ज्यूरिऑफ़ अपील, निमंत्रण पत्र, भंडार व इंधन व्यवस्था, प्रमाण पत्र और पंजीयन समिति, मेरिट प्रमाण पत्र, पूछताछ व नियंत्रण कक्ष समिति, उद्घाटन व समापन समारोह समिति, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम उद्घाटन ध्वज प्रभारी, मार्च पास्ट, पुरस्कार क्रय समिति ,आवास प्रकाश स्वच्छता व्यवस्था संबंधी, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, खेल प्रशासनिक ऑब्जर्वर, मैदान निर्माण संबंधी, विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि, इस वर्ष कोण्डागांव में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य रूप से  सिलम्बम बालक व बालिका दोनों वर्ग जिसमें 14 ,17 व 19 वर्ष की प्रतियोगिता सामुदायिक भवन विकास नगर में आयोजित किया जाएगा। फुटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष आयु दोनों ही प्रतियोगिता विकास नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। तीरंदाजी बालक और बालिका 14 ,17 व 19 बालक छात्रावास मैदान कोंडागांव में आयोजित किए जाएंगे। उपरोक्त राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुल 810 प्रतिभागी भाग लेंगे राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बस्तर संस्कृति की झलक देखने को मिलेंगे। जिसमें बस्तर, सरगुजा, दुर्ग, रायपुर, व बिलासपुर जोन के 810 प्रतिभागी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news