सुकमा

मृतकों के परिजनों से मिलने धुर नक्सल प्रभावित ग्राम मारुकी पहुंची भाजपा नेत्री दीपिका
09-Oct-2022 3:36 PM
मृतकों के परिजनों से मिलने धुर नक्सल प्रभावित ग्राम मारुकी पहुंची भाजपा नेत्री दीपिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 9 अक्टूबर।
पिछले सितम्बर माह में जिले के मारुकी गाँव मे 9 ग्रामीणों की लगातार मृत्यु हुई उनके परिजनों से मिलने भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी उनसे मिलने धुर नक्सल प्रभावित ग्राम मारुकी पहुंचकर उनसे बातचीत की।
दीपिका ने कहा कि जिला से स्वास्थ्य विभाग ने गाँव में पहुंचकर ग्रामीणों से बात किया उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवाई व मृत्यु के कारण का पीआरओ के द्वारा  समाचार जारी कर अंधविश्वास बताया गया उसके पश्चात पुन: स्वास्थ्य विभाग ने  ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 14 ग्रामीण बीमार पाए गए परन्तु उनमें से सिर्फ 8 ग्रामीण ही अस्पताल पहुंचे बाकी ने जाने से मना कर दिया।

मैं जिला प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि जब आपने पूर्ण रूप से यह मान लिया है कि मारुकी में हो रही मृत्यु का कारण अंधविश्वास है तो शासन यहां पर ग्रामीणों को अंधविश्वास से दूर करने हेतु कोई जागरूकता अभियान क्यों नहीं चला रही है या क्या उन्हें और मौतों का इंतजार है मैंने शुक्रवार को स्वयं मारुकी गाँव जाकर वहां की स्तिथि देखी है जहां एक बुजुर्ग महिला को सांस में दिक्कत है व वो बुरी तरह से खांसी से पीडि़त हैं मैंने उन्हें अस्पताल जाकर स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु कहा हैं,यहाँ आकर मैंने देखा कि अगर ग्रामीणों की मृत्यु नहीं हुई होती तो प्रशासन भी नहीं जागता क्योंकि पांच माह पूर्व यहाँ उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था जिसकी शुरुवात सितम्बर माह में ग्रामीणों की मृत्यु होने के बाद हुई थी व जिन मच्छरदानियों को बरसात के पूर्व वितरित किया जाना चाहिए वह बरसात की समाप्ति आने पर वितरित की जा रही है

मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं मारुकी के निवासी
दीपिका ने बताया कि मारुकी के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं यहाँ पर पीएम आवास की प्रगति शून्य है,बहुत से बुजुर्ग हैं जिन्हें पेंशन की राशि भी नहीं मिलती है,

बुजुर्ग महिलाओं को किया कम्बल विरतण
दीपिका ने ग्रामवासियों की बैठक कर उन्हें बीमार व्यक्तियों को इलाज कराने हेतु उपस्वास्थ्य केंद्र व गम्भीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को जिला चिकित्सालय जाने हेतु समझाइस देते हुए  बैठक में आए बुजुर्ग व शिशुवती महिलाओं को कम्बल भी वितरित किया, दीपिका ने कहा कि यहां अंधविश्वास तो है परंतु यह कहकर हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती हम सबको मिलकर इनके बीच में फैली अंधविश्वास की भावना दूर करने हेतु लगातार प्रयास करना चाहिए मैं पुन: इनके बीच आकर अपना यह प्रयास जारी रखूंगी साथ ही मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से भी अपील करती हूं कि वो भी इस कार्य में आगे आएं और अंधविश्वास दूर करने हेतु शिविर का आयोजन करें जिससे इतनी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो।

उप स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण
दीपिका ने इस दौरान मारुकी में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां ग्रामीणों को दवाइयां व मच्छरदानियाँ वितरित की जा रही थी उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों को मच्छरदानी का इश्तेमाल करने हेतु कहा व उसके लाभ भी बताए।

*धुरनक्सल प्रभावित ग्राम है मारुकी-पहली दफा पहुंची है भाजपा नेत्री दीपिका*
बतादें की मारुकी धुरनक्सल प्रभावित ग्राम है जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर पहाडिय़ों के नीचे बसे इस गाँव में सिर्फ एक दफा तत्कालीन कलेक्टर नीरज बंसोड़ आए थे उसके बाद आज तक न कोई जनपद स्तर व न ही जिला स्तर का अधिकारी आकर यहां के ग्रामीणों से सीधा संपर्क किया है ग्रामीणों ने बताया कि पहली दफा कोई भाजपा का प्रतिनिधि उनके गांव आया है जिससे उन्होंने सीधा संवाद किया है,पूछने पर यह भी पता चला कि मारुकी के ज्यादातर ग्रामीण पिछ्ले तीन विधानसभा चुनाव  में मतदान नहीं किए हैं

*जर्जर सडक़ व जंगलो के बीच से पहुंचते हैं मारुकी*

विदित हो कि मारुकी तक पहुंचने हेतु लगभग 15 किमी तक जर्जर सडक़ व जंगलों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news