मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बंजी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की धूम
09-Oct-2022 5:00 PM
बंजी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत बंजी के स्कूल प्रांगण में छत्तीसढिय़ा ओलंपिक 2022-23 राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना व राजगीत के साथ हुआ। पारंपरिक खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित पारंपरिक खेलों में जहां प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं खेल प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। बंजी में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। दौड़ में बच्चों ने शिरकत की वहीं अन्य खेलों में हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिक्षक नभाग सिंह ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ उन्हें मंच भी प्रदान रही है। इस अवसर पर बृजेश शर्मा, शिक्षक नभाग सिंह, शिव कुमार सचिव, युवा मितान अध्यक्ष तीर्थराज सिंह आयम, उप सरपंच सत्यनारायण सिंह, रामदीन पोया, अशोक पोया, देवव्रत सिंह, देवकुमार, देवेंद्र सिंह, अनिता सिंह पीटीआई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news