मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

थाने के अंदर महिला ने की फांसी लगाने की कोशिश
09-Oct-2022 5:01 PM
थाने के अंदर महिला ने की फांसी लगाने की कोशिश

महिला सिपाही पर मारपीट का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर। 
शुक्रवार की सुबह झगराखंड पुलिस थाने में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब एक महिला अपने आपको कमरे में बंद कर फांसी के फंदे पर झूलने का प्रयास करने लगी। थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही आनन-फानन में वे थाना पहुंचे और उनके काफी मान-मनौव्वल के बाद उक्त महिला कमरे को खोलकर बाहर निकली, तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

उक्त महिला के अनुसार थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक के द्वारा पुलिस थाने लाकर उसके साथ मारपीट की गई थी, जिस वजह से खुदकुशी करने जा रही थी। पीडि़ता ने पुलिस अफसरों से संबंधित महिला आरक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है।

नगर पंचायत नई लेदरी की 50 वर्षीया महिला ने आरोप लगाते बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे वह अपने घर पर थी, तभी झगराखंड पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक उसके घर पहुंची और यह कहते हुए अपने साथ पुलिस थाने ले गई कि उसे पूछताछ के लिए साहब बुलाए हैं।

पीडि़ता ने बताया कि उसे झगराखंड पुलिस थाने लाने के बाद उक्त महिला आरक्षक के द्वारा उसके साथ यह कहते हुए बेरहमीपूर्वक मारपीट की जाने लगी कि उसके द्वारा उसे गालियां दी जाती है।
पीडि़ता ने बताया कि जब महिला आरक्षक के द्वारा उसे पीटा जा रहा था, तभी उसने अपने आपको बचाने के फिराक में थाने में ही एक कमरे में अंदर से अपने को बंद कर लिया और कमरे में लगे पंखे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगी।

बताया जाता है कि यह नजारा देख उस वक्त थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना झगराखंड थाना प्रभारी दीपक सैनी को दी गई। सूचना पर वे तत्काल पुलिस थाने पहुंचे और कमरे के अंदर फांसी लगाने की कोशिश में जुटी उक्त महिला को समझाने-बुझाने में जुट गए।

पीडि़ता ने बताया कि थाना प्रभारी के काफी गिड़गिड़ाने के बाद उसने खुदखुशी नहीं की और कमरे के बाहर चली आई।
पीडि़ता ने कहा कि उसके द्वारा उक्त महिला आरक्षक के साथ कभी गाली-गलौज नहीं की गई है, लेकिन कुछ लोगों के कहने में आकर उसके द्वारा उसे थाने लाकर पीटने के साथ प्रताडि़त किया गया है।
पीडि़ता ने पुलिस के अधिकारियों से संबंधित महिला आरक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं संबंधित महिला आरक्षक जिस पर पीडि़ता ने आरोप लगाए हैं, उसके द्वारा इस प्रकार की किसी भी घटना से इंकार किया गया है, जबकि झगराखंड थाना प्रभारी दीपक सैनी कहते हैं कि पीडि़ता और महिला आरक्षक दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है।

जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई - एसपी कोशिमा
एमसीबी पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा का कहना है कि थाने के अंदर इस तरह की स्थिति क्यों निर्मित हुई, यह जांच का विषय है। इसकी जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी। हालांकि घटना को 3 दिन गुजर चुके हैं, अभी तक क्या जांच हुई और मामले में क्या कार्रवाई की गई है, पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news