कोण्डागांव

नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण के चौथे चरण का शुभारंभ
09-Oct-2022 9:59 PM
नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण के चौथे चरण का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अक्टूबर।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के तत्वावधान में निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के चौथे चरण का प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प माला चढ़ाया कर किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और निशुल्क प्रशिक्षण में बच्चों को अच्छे से तैयारी करने को कहा। पूर्व सैनिकों के द्वारा दिये गए पिछले तीसरे चरण के प्रशिक्षण में 75 बच्चों का बस्तर फाइटर भर्ती में चयन हुआ है जो कि, जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि, पूर्व सैनिकों ने अपने सर्विस के दौरान देश की सेवा की और सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर कोंडागांव जिले का नाम रोशन कर रहे हैं ।

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे ने भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यों की सराहना की और उन्होंने बताया कि, पूर्व सैनिक ट्रेनिंग के साथ-साथ समाज की अन्य गतिविधियों में भी जैसे साफ-सफाई के क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। तत्पश्चात पार्षद तरुण गोलछा ने भी पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यों की सराहना की।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक ने बताया कि, कोण्डागांव जिले के सभी ब्लॉक फरसगांव, माकड़ी, केशकाल, बड़े राजपुर और अन्य जिलों से सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने अपना पंजीयन कराया और प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण में पहले ही दिन जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के युवाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया। यह प्रशिक्षण नवंबर माह में थल सेना के पदों की भर्ती के लिए शुरू किया गया है और आगे 3 महीनों तक प्रतिदिन चलता रहेगा। इसके साथ साथ जिस जिस ब्लॉक में हमारे पूर्व सैनिक हैं उन ब्लॉक में भी यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा ताकि जिले से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का चयन हो सके और वे देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news