कोण्डागांव

शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान
10-Oct-2022 9:25 PM
शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अक्टूबर।
मंगल भवन चारामा में नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के द्वारा मुख्य अतिथि मनोज मंडावी उपाध्यक्ष विधानसभा व विधायक भानुप्रतापपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष अरुण कुमार साहू अध्यक्ष नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन, विशिष्ट अतिथि हेमंत धु्रव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, हेम नारायण गजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, कैशरीन बैग फाउंडर मेंबर एन टी सी एफ व अन्य अतिथियों, एनटीसीएफ के  सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर के अवसर पर 9 अक्टूबर को चारामा स्थित मंगल भवन में छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के 80 शिक्षक शिक्षिकाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शिक्षक सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में कोण्डागांव जिला से पवन कुमार साहू प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री व दीपमाला वैष्णव प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोण्डागांव को बेस्ट एक्टिविटी टीचर और संगीता सोरी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशकाल को बेस्ट स्काउट-गाइडर टीचर के तहत शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान चारामा मंगल भवन में मुख्य अतिथि मनोज मंडावी के कर कमलों से शिक्षा के क्षेत्र में साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व पर्यावरण संरक्षण हेतु उल्लेखनीय योगदान देने के कारण शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।

जिला से पवन कुमार साहू, दीपमाला वैष्णव, संगीता सोरी ने छात्रों में अभिप्रेरणा व विद्यालय में शैक्षिक नवाचार के द्वारा उत्कृष्ट अध्यापन कौशल का प्रदर्शन करते हुए समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सराहनीय कार्य किया है। अपने शिक्षक की गरिमा आदर्श और आचरण के गुरुत्व दायित्व का निष्ठा लगन, समर्पण से निर्वहन कर सृजन का संदेश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news