कोण्डागांव

बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग महिला की संदेहास्पद मौत
10-Oct-2022 10:00 PM
बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग महिला की संदेहास्पद मौत

एसडीएम की मौजूदगी में दफन शव को निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  10 अक्टूबर।
केशकाल अनुविभाग अंतर्गत इन दिनों धर्मांतरित शवों को दफन करने पर लगातार बवाल हो रहा है। रविवार को ग्राम पंचायत धनोरामें धर्मांतरित बुजुर्ग की मौत के बाद उसे ग्रामीणों की अनुमति के बिना दफन करने को लेकर काफी  विरोध व एनएच पर चक्काजाम हुआ था। चक्काजाम समाप्त होते ही प्रशासन को जानकारी मिली कि एक बार फिर धनोरा क्षेत्र के ग्राम कोरकोटी के आश्रित ग्राम खालेबेदी में एक और शव को दफनाने से बवाल मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोरकोटी के आश्रित ग्राम खालेबेदी निवासी 70 वर्षीय महिला की रविवार को मौत हो गई। उसके परिजनों ने शव को अपने घर के पास दफन कर दिया। जब इस बात की सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने जमकर विरोध किया।

इधर मामले की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, तहसीलदार आशुतोष शर्मा व थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी समेत प्रशासनिक अमला ग्राम खालेबेदी पहुँच कर परिजनों और ग्रामीणों से मिल कर घंटों चर्चा की गई । जहाँ प्रशासन को पता चला कि मृतिका के परिवार धर्मान्तरित है और मृतिका भी बीमारी से ग्रसित थी जिसकी संदेहास्पद मौत हुई है। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने पुलिस को आवेदन दिया गया ।

सोमवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव का उत्खनन कर पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों के द्वारा पीएम के बाद केशकाल के ईसाई श्मशान घाट में शव को दफनाया जाएगा। हालांकि केशकाल में भी ईसाई समाज द्वारा उक्त महिला के शव को अपने श्मशान में दफनाने न दिए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने दोनों पक्षों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ईसाई श्मशान घाट में ही शव को दफन करवा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news