कोण्डागांव

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नुक्कड़-नाटक
11-Oct-2022 2:44 PM
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नुक्कड़-नाटक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अक्टूबर।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया।
जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों व ग्रामों में जाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बच्चों, ग्रामीणों को जानकारी देने के साथ मानसिक रोगों की जांच और मानसिक व्याधियों से जुझ रहे लोगों को उपचार भी किया जाता है।

संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को सीएमएचओ डॉ आरके सिंह व डीपीएम सोनल धु्रव के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय में साइकोलॉजिस्ट मधु बघेल और साइकेट्रिक सहायक विरेन्द्र केला, स्टॉफ नर्सों द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जिला कार्यालय के कर्मचारियों व लोगों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। जिसमें बच्चों में युवावस्था की परेशानियों से होने वाले डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने और उनसे परिवारों को होने वाली समस्याओं का चित्रण करते हुए लोगों को ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला अस्पताल में स्थित स्पर्श क्लीनिक में जाकर उपचार कराने की सलाह दी गई।

उल्लेखनीय है कि, कोण्डागांव में मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संवेदना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके लिए जिला अस्पताल में स्पर्श क्लीनिक संचालित हो रहा है। जहां नि:शुल्क परामर्श के साथ दवाईयां भी वितरित की जाती है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन, यूनिसेफ की सहायता से मानस फाउंडेशन की ओर से स्कूलों में स्कूली बच्चों और छात्रावास में बच्चों के लिए विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर युवावस्था में होने वाले तनाव, भय, अवसाद, गुस्सा, चिंता, बेचैनी एवं घबराहट के संबंध में जानकारी देते हुए, उन्हें इन समस्याओं को दूर करने के उपाय बताये जाते हैं।

साथ ही स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य के हैल्पलाईन नम्बर को भी लिखवाया गया है और छात्रावास अधीक्षकों को भी इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जिला प्रशासन व यूनिसेफ की सहायता से संचालित युवोदय कोंडानार चौम्प के स्वयंसेवकों द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में चौक चौराहों, हाट-बाजारों में नुक्कड़-नाटक, गीत, सभाओं के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मानसिक व्याधियों से पीडित लोगों के उपचार व उनकी देखभाल के लिये स्थानीय एनजीओ शांति फाउण्डेशन के साथ मिलकर हाफ वे होम संचालित किया जा रहा है। जिसमें जिले के मानसिक व्याधियों से पीडि़त लोगों को यहां लाकर उनकी देखभाल करने के साथ उन्हें बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर के सेन्द्री स्थित मानसिक उपचार केन्द्र भेजा जाता है एवं उपचार के उपरांत उनके समाजीकरण हेतु व्यवस्था भी करते हुए उन्हें उनके परिजनों से मिलाया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रथ भी संचालित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news