दन्तेवाड़ा

पशुओं को टीकाकरण कर बचाएं रोगों से
11-Oct-2022 3:45 PM
पशुओं को टीकाकरण कर बचाएं रोगों से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अक्टूबर।
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पशुओं जैसे गाय, बैल, भैंस को खुरपका मुंहपका रोग से बचाने के लिये जिले में विगत 6 अक्टूबर से एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग दन्तेवाड़ा का लक्ष्य है कि जिले को पशुओं में होने वाले खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) से मुक्त कराना है।

अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग दन्तेवाड़ा से नामित चारों विकासखण्ड नोडल अधिकारियों सहित गठित कुल 19 टीकाकरण दलों द्वारा प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर पशुओं में एफ0एम0डी0 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ अजमेर सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि खुर वाले पशुओं में एप्थोवायरस नामक विषाणु से होने वाला संक्रामक रोग है। इस विषाणु के 07 सीरो टाइप ओ. ए सी एसिया 1 एवं एसएटी 1,2,3 हैं। इस रोग के संक्रमण से पशुओं के मुंह तथा खुरों में घाव हो जाते हैं जिससे पशु रोग ग्रसित हो जाते हैं तथा उनकी उत्पादकता प्रभावित होती है।

उपसंचालक डॉ कुशवाह ने जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एफएमडी टीकाकरण अभियान राउण्ड- ढ्ढढ्ढ का लाभ लेते हुए 19 नवम्बर तक अपने-अपने पशुओं को आवश्यक रूप से टीकाकरण करवायें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news