दन्तेवाड़ा

किरंदुल पालिका के नए सीएमओ ने संभाला कार्यभार
11-Oct-2022 10:12 PM
किरंदुल पालिका के नए सीएमओ ने संभाला कार्यभार

बचेली/किरंदुल, 11 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद किरंदुल में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर रहे सुनील जैन अब मुख्य नगर पालिका के पद संभालेंगे। मंगलवार को उन्होने सीएमओ के पद का कार्यभार संभालते पदभार ग्रहण किया।

पवन कुमार मेरिया जो कि किरंदुल पालिका में सीएमओ थे, उनका स्थानांतरण धमतरी जिला के मगरलोड नगर पंचायत में हुआ। मंगलवार को पालिका सभागार में पार्षद, एल्डरमैन, पीआईसी सदस्यों द्वारा स्वागत करते हुए बधाई दी गई।

किरंदुल निवासी सुनील जैन ने राजनांदगांव में वाणिज्य विषय में स्नातक व स्नात्कोत्तर की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद वे वर्ष 2009 में किंरदुल पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक बने। उन्होंने कहा कि नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
 
पदभार ग्रहण के दौरान पीआईसी के सभापति राजेन्द्र मृणाल राय, कंाग्रेस जिला उपाध्यक्ष तपन दास, सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी, ब्लॉक कंाग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, आरसी नाहक, आजाद सक्सेना, सिहासन गुप्ता, पार्षद ईला पटेल, गायत्री साहू, रतनी मंडावी, सुनीता ठाकुर, शमसाद बेगम, भानमती नाग, अमृत टंडन, शैलेन्द्र सिंह, दंतेश्वर कुमार, अब्दुल हमीद सिद्दकी, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरी शंकर तिवारी, पीएस साहु, नरेश साहु, अंकाल नेताम आदि मौजूदगी रही।

गौरतलब है कि बीते दिनों राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पालिका क्षेत्र के अधिकारियों का स्थानंातरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news