कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन ने किया वेबसाइट का प्रमोशन
11-Oct-2022 10:15 PM
शांति फाउंडेशन ने किया वेबसाइट का प्रमोशन

कोण्डागांव, 11 अक्टूबर। मानसिक बीमारी से ग्रस्त सडक़ों पर भटक रहे मानसिक रोगियों के उपचार व पुनर्वास के लिये प्रशासन के सहयोग से शांति फाउंडेशन विगत 6 वर्षों से कार्य कर रही है, ताकि यह भी हमारी और आपकी तरह एक खूबसूरत जीवन जी सकें। संस्था का लक्ष्य है कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर से गांव के अंतिम व्यक्ति तक संस्था की पहुंच बना सके।

ज्ञान उदय विद्या मंदिर स्कूल सरगीपाल पारा व शांति फाउंडेशन के मानसिक बीमार  लोगों के द्वारा सभा में नृत्य नाटिका जो किया गया। उसे देख सभा में आए सभी आमंत्रित अतिथियों की आंखें नम हो गई।

सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचांद मातलाम ने कहा कि, आज समाज में जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, आज जो शांति फाउंडेशन के द्वारा कार्य किया जा रहा है वो बहुत ही सराहनीय पहल है। निश्चित रूप से हम सभी के सहयोग से इस कोंडागांव जिले को एक नयी पहचान मिलेगी।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य लता उसेंडी ने कहा यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि, शांति फाउंडेशन जैसी संस्था हमरे बीच में कार्य कर रही है।

जिन्हें समाज का अपने आप को सभ्य कहने वाला तबका छूना तो दूर देखना तक पसंद नहीं करता आज वह लोग हमारे बीच एक सुरक्षित और समाज जन जीवन सुरक्षा और अधिकार के साथ जी रहे हैं, यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है। जिसमें जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक  ललित लकड़ा व समस्त स्टाफ सम्मिलित रहे, साथ ही मेंटल नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी व स्टाफ मधु बघेल वीरेंद्र केला व अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news