मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अनुकम्पा नियुक्ति के लिए साढ़े 4 साल से भटक रही
12-Oct-2022 4:50 PM
अनुकम्पा नियुक्ति के लिए साढ़े 4 साल से भटक रही

दिवंगत कॉलरीकर्मी की पत्नी ने मांगी आत्मदाह की अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अक्टूबर।
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सचिवालय में काम करने वाले स्व. कुंजूलाल मेहरा की पत्नी संध्या मेहरा ने मनेन्द्रगढ़ प्रवास पर आईं केन्द्रीय राज्यमंत्री  रेणुका सिंह को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र सौंपते हुए उसे आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की।

दरअसल, कुंजुलाल महरा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत महाप्रबंधक कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इनकी मृत्यु 12 जून 2018 को हो गई है। मृतक एसईसीएल कर्मी की पत्नी पिछले साढ़े 4 वर्षों से एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में अनुकम्पा नियुक्ति के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए भटक रही है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने 31 अगस्त 2020 को हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मृतक की पत्नी संध्या मेहरा को सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने को कहा था।  इसके अतिरिक्त अनेक बार दूरभाष से भी उन्हें यह निर्देश दिया गया कि मृतक एसईसीएल कर्मी के पत्नी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए अतिशीघ्र रोजगार प्रदान किया जाए. बावजूद इसके अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान नहीं की गई।

आत्मदाह करने की अनुमति मांगने वाली मृतक की पत्नी ने केंद्रीय राज्यमंत्री को जानकारी दी कि उसे 7 अक्टूबर 2022 को जारी एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के सहा. प्रबंधक (का.) पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें यह कहा गया है कि न्यायालय के निर्णय के पश्चात ही उन्हें रोजगार दिया जाएगा।

इस संबंध में उसका कहना है कि उनकी सास ने केवल भविष्य निधि एवं ग्रेज्युटी प्राप्त करने के लिए ही न्यायालय में वाद दायर किया है जिसका आश्रित रोजगार से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि उसके ससुर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड के पूर्व कर्मचारी हैं तथा पेंशन प्राप्त करते हैं और जेठ भी एसईसीएल में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, अत: उसकी ससुराल में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसे आश्रित रोजगार प्रदान किया जाए।

संध्या मेहरा ने यह भी बताया कि उन्होंने एक शपथ-पत्र दिया है कि जब उसे रोजगार प्राप्त हो जाएगा वह अपने वेतन से 50 प्रतिशत राशि अपनी सास को भरण-पोषण हेतु प्रदान करेगी, लेकिन चारों ओर से हताश निराश होने के पश्चात उसके द्वारा आगामी 28 अक्टूबर 2022 को 11 बजे एसईसीएल हसदेव क्षेत्र मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने रोजगार प्रदाय नहीं करने की स्थिति में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पत्र केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपकर आत्मदाह की अनुमति मांगी गई है।

उल्लेखनीय है कि संध्या मेहरा अनुसूचित जाति से आती हैं और लगातार आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण वह काफी परेशान हो चली है। वहीं अपने बच्चे के लालन-पालन एवं पढ़ाई में भी उसे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news