कोण्डागांव

महाविद्यालय का औचक निरीक्षण
12-Oct-2022 10:01 PM
महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अक्टूबर।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 अक्टूबर को राज्य स्तरीय गुणवत्ता व आश्वासन प्रकोष्ठ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. जीए घनश्याम तथा उच्च शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के सहायक संचालक डॉ. वेणुगोपाल ने महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें महाविद्यालय के शैक्षणिक और शैक्षणिक स्तर गतिविधियों का जायजा लिया।

ज्ञात हो कि, हाल ही में महाविद्यालय को नैक के द्वारा 2.32 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ है, इस पर दोनों महानुभावों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी आर पटेल व समस्त स्टाफ को बधाई ज्ञापित की व आगामी नैक मूल्यांकन में इससे बेहतर ग्रेड की अपेक्षा जताई। डॉ जीए घनश्याम अंग्रेजी के प्रोफेसर भी हैं। उन्होंने बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल में भाषागत अशुद्धियों पर एक लेक्चर दिया जो कि, बहुत ही रोचक था। मोबाइल फोन को हाथ में लेकर मोबाइल से सम्बंधित करीब दस शब्दों का उदाहरण देते हुए उन्होंने छात्रों को अंग्रेज़ी के सरलतम रूप में अध्ययन और उसके ज़रिये अपनी भाषगत अशुध्दियों को दूर करने के बारे में समझाया।

छात्रों ने इस लेक्चर की काफी सराहना की और सर से पुन: आकर इस प्रकार के लेक्चर लेने का अनुरोध भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news