सुकमा

संस्कृति तथा विकास से रूबरू कराने युवाओं को अन्य राज्य भेजा गया
13-Oct-2022 2:44 PM
संस्कृति तथा विकास से रूबरू कराने युवाओं को अन्य राज्य भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,  13 अक्टूबर।
14 वीं ट्राईवल यूथ एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिला के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सीआरपीएफ के 2री वाहिनी के सौजन्य नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर (छ.ग ) के द्वारा दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहाँ के संस्कृति तथा विकास से रूबरू कराने हेतु सुनहरा मौका दिया गया है। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व विकास को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।

2 री वाहिनी, सीआरपीएफ सुकमा द्वारा 15 से 21 अक्टूबर तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जैसे छिन्दगढ़, कुकानार, फुलवगरी, पोलमपल्ली, चिन्तागुफा, द्रोनापाल, कुन्दनपाल, बोदागुड़ा, सामसेट्टी, कोर्रा, इर्राबोर, आसीरगुड़ा इन्जीराम एवं गादीरस आदि के युवाओं / युवतियों को नई दिल्ली के लिए भेजा जा रहा है। ताकि वे इस शहर का विकास नजदीक से देख सकें और वापस आने पर अपन क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा कर सकें व अपने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें। युवाओं के मार्गदर्शन हेतु सीआरपीएफ के पुरूष एवं महिला कार्मिकों को भी इनके साथ नई दिल्ली भेजा गया है।

इस कार्यक्रम के तहत 21 युवाओं और 19 युवतियों को नई दिल्ली भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। इस मौके पर 2वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी  पवन कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर भ्रमण के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर 2 री वाहिनी के अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी व भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट तथा 2 री वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे। पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 2 री वाहिनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए यह आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यहां के युवाओं को बाहरी संस्कृति एवं विकसित कार्यों से रूबरू करवाया जा सके। जिससे यहाँ के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर सकें और वहाँ की संस्कृति व विकास की जानकारी हासिल कर सकें और जब वह वापस आयें तो एक नई सोच के साथ अपने गाँव में इसकी चर्चा करें। जिससे यहाँ के अधिक से अधिक लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ सकें ।

श्री पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने युवाओं स यह भी अपील की कि इस कार्यक्रम केतहत नई दिल्ली में होने वाले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण प्रतियोगिता मेंसभी युवा व युवति बढ़ चढ़ कर भाग लें और अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news