मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमसीबी प्रेस क्लब का गठन, रंजीत बने प्रथम अध्यक्ष
13-Oct-2022 2:50 PM
एमसीबी प्रेस क्लब का गठन, रंजीत बने प्रथम अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर।
नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बुधवार को फॉरेस्ट नर्सरी हसदेव में प्रेस क्लब का गठन हुआ। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह मनेंद्रगढ़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी में महासचिव सरवर अली एवं उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अभिजीत मुखर्जी चिरमिरी, देवेंद्र पांडेय जनकपुर एवं राजेंद्र कुमार खडग़वां को सौंपी गई। वहीं सचिव भीमसेन गुप्ता जनकपुर व गुरदीप अरोरा मनेंद्रगढ़, संयुक्त सचिव महेश साहू बरबसपुर तथा कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह राजपूत मनेंद्रगढ़ बनाए गए।

नवमनोनीत अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि नवीन एमसीबी प्रेस क्लब के गठन के बाद पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है कि मनेंद्रगढ़ में बहुत जल्द पत्रकार भवन निर्माण कराने प्रयास शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार भवन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। साथ ही पहले कार्यकाल में भवन बनवाने की कोशिश रहेगी जिससे पत्रकार साथियों को बैठने के लिए एक सर्वसुविधायुक्त भवन मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब गठन में जिले के हर क्षेत्र को तवज्जो दिया गया है। कार्यकारिणी में मनेंद्रगढ़ सहित खडग़वां, चिरमिरी, भरतपुर, बरबसपुर के पत्रकारों को जगह मिली है। जिलेभर के पत्रकार साथी मिलकर बेहतर कार्य करेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने भरसक प्रयास किया जाएगा।
 

क्लब पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगा साथ ही प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्यों की जल्द से जल्द घोषणा की जाएगी। नवीन जिले में प्रेस क्लब का गठन होने एवं प्रथम अध्यक्ष बनने पर रंजीत सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। 

बैठक में रामप्रसाद गुप्ता, मृत्युंजय चतुर्वेदी, विनय पांडेय, राजा मिश्रा, भीमसेन गुप्ता, रविकांत सिंह, रफीक मेमन, सतीश गुप्ता, श्रीपत राय, देवेंद्र पांडेय, राजीव कुमार वर्मा, शुद्धूलाल वर्मा, व्हीपी तिवारी, दुलाल डे, विनीत जायसवाल, प्रशांत तिवारी, दिनेश द्विवेदी, महेश साहू, सरवर अली, अमित श्रीवास्तव, शिव यादव, धीरज कुमार मौर्य, रजनीश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अभिजीत मुखर्जी, सुमंत गांगुली, निलेश प्रताप सिंह, मो. साजिद खान, सुरजीत सिंह रैना, विशाल कुमार, गुरदीप अरोरा, रंजीत सिंह, मनीराम सोनी, तौसिक रजा, राजेंद्र कुमार शर्मा, विकास जायसवाल एवं सुनील शर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news