कोण्डागांव

नहीं दी खेल स्पर्धाओं की जानकारी- ग्रामीणों का आरोप
13-Oct-2022 2:55 PM
नहीं दी खेल स्पर्धाओं की जानकारी- ग्रामीणों का आरोप

गांव का प्रत्येक व्यक्ति एक समान है, भेदभावपूर्ण व्यवहार नहीं किया-सरपंच

केशकाल,  13 अक्टूबर। केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में इन दिनों राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत सिवनीपाल के जरण्डी में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, लेकिन ग्रामवासियों ने सरपंच पर यह आरोप लगाया है कि सरपंच द्वारा केवल जरण्डी के लोगों के साथ मिल कर यह कार्यक्रम पूरा कर लिया, वहीं सिवनीपाल के लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं मिली। जिसको लेकर ग्रामवासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

स्थानीय युवा संजीत नेताम ने बताया कि हमारे गांव के सरपंच चंद्रशेखर नेताम के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है, जो कि ग्रामवासियों को विश्वास में लिए बिना एवं जानकारी न देते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को भी उन्होंने गांव में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया, लेकिन सिवनीपाल के युवाओं व महिलाओं को इस बात की जानकारी तक नहीं दी गई। इसके कारण हमने स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से अलग कार्यक्रम करवाया, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिले। सरपंच द्वारा किये जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार पर ग्रामवासियों ने नाराजगी जाहिर की है।वहीं इस संबंध में सरपंच चंद्रशेखर नेताम का कहना है कि हमने पूरे गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाकर इस कार्यक्रम की सूचना दिया था। इसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा दुर्भावनावश कार्यक्रम में शामिल न होकर युवाओं को भी आने से रोका गया है। हमारे लिए गांव का प्रत्येक व्यक्ति एक समान है, तथा हमने किसी के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार नहीं किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news