कोण्डागांव

कवासी लखमा ने पतोड़ा में किया शहीद शिवलाल नेताम की प्रतिमा का अनावरण
13-Oct-2022 10:06 PM
कवासी लखमा ने पतोड़ा में किया शहीद शिवलाल नेताम की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अक्टूबर।
प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री और प्रभारी मंत्री जिला कोण्डागांव कवासी लखमा ने जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत पतोड़ा में शहीद शिवलाल नेताम की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने माध्यमिक शाला पतोड़ा का नामकरण शहीद शिवलाल नेताम के नाम पर करने की घोषणा की।

ज्ञातव्य है कि, शहीद शिवलाल नेताम ने सन् 2003 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयनित होकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दी, इस दौरान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 07 अप्रैल 2020 को शहीद हो गए।

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने देश सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, पतोड़ा के बेटे ने जम्मू कश्मीर में देश सेवा करते हुए प्राण न्योछावर कर दिया। जिससे इस गांव, अंचल सहित पूरे प्रदेश को गर्व है। इसे ध्यान रखते हुए गांव के माध्यमिक शाला का नाम अब शहीद शिवलाल नेताम माध्यमिक शाला पतोड़ा होगा। जिससे इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के साथ ही इस इलाके के युवाओं को देश सेवा करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने शहीद शिवलाल नेताम के प्रतिमा परिसर में वृक्षारोपण, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि हेतु त्वरित पहल करने आश्वस्त किया। वहीं मांझी आठगांव स्थित नदी में पुल निर्माण एवं भंडारसिवनी में देवगुड़ी निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि, अब बस्तर बदल रहा है बस्तर अंचल में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सहयोग से सुरक्षा, शांति और विकास को एक नई दिशा मिली है। राज्य सरकार ने बस्तर में शांति और अमन-चौन स्थापित करने सहित विकास के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की व्यापक सहभागिता और स्थानीय जवानों की देश सेवा के प्रति ललक को मद्देनजर रखकर बस्तर फाइटर्स में 2100 जवानों की भर्ती की है।

सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, देश की सेवा करते हुए बहुत कम आयु में शहीद शिवलाल नेताम के संर्घषमय गाथा से क्षेत्र के युवाओं को देश सेवा करने प्रेरणा मिल रही है। जिससे बड़ी संख्या में युवा सेना तथा अर्धसैनिक बलों में सेवाएं देने आगे आ रहे हैं।

उन्होंने इस मौके पर शहीद शिवलाल नेताम की प्रतिमा परिसर में उद्यान विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रूपए सांसद निधि से प्रदान करने की घोषणा की।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में शहीद शिवलाल नेताम के देश सेवा को रेखांकित किया। आरंभ में लोक नर्तक दलों ने बाजे-गाजे के साथ अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news