कोण्डागांव

बड़ेबेंदरी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक
13-Oct-2022 10:17 PM
बड़ेबेंदरी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों का ग्रामीण क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 के आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिला के ग्राम पंचायत बड़ेबेन्दरी में भी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर  छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022 -23 का शुभारंभ राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लखमु राम कोर्राम, सरपंच संजय उईके,नोडल अधिकारी शिव कुमार तिवारी प्राचार्य, संकुल समन्वयक उमेश भारती, उपाध्यक्ष ताराचंद राठौर, सचिव कन्हैया भारद्वाज, कोषाध्यक्ष शांति भारती, सह सचिव शैलेश कोर्राम, संतोष वट्टी, देवी सिंग कोर्राम, राजू नेताम व राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों, अधिकारी -कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 2 दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलों को 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष व 40 से अधिक आयु समूह के लोगों में विभक्त कर सभी वर्ग आयु समूह के लोगों को खेलने का अवसर मिला। जिसमें गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की खास बात यह थी कि, इस खेल में मजदूर- किसान, अमीर -गरीब ,महिला- पुरुष ,बच्चे- बुजुर्ग, कर्मचारी -अधिकारी ,जनता - नेता -अभिनेता, सभी वर्ग ने अपने-अपने खेल प्रतिभा का हुनर दिखाया। छत्तीसगढिय़ा खेलों में मुख्य रूप से गिल्ली- डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़ ,कबड्डी, खो-खो ,रस्साकशी ,बाटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया। उपरोक्त खेलों में आकर्षण का मुख्य केंद्र महिला संखली और कबड्डी खेल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लखमु राम कोर्राम, सरपंच संजय उईके, नोडलअधिकारी शिव कुमार तिवारी प्राचार्य ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार की यह बहुत अच्छी पहल हैं। जो छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।
जिससे लोगों में खेल भावना की विकास होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए खेल भावना से खेलने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के  सदस्य, जनप्रतिनिधि, समस्त ग्रामीण जन, समस्त कर्मचारी -अधिकारी व छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news