सुकमा

16 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली सत्याग्रह पदयात्रा, ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन
14-Oct-2022 10:16 PM
16 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली सत्याग्रह पदयात्रा, ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा/कूकानार, 14 अक्टूबर।
सुकमा जिले के साथ-साथ पूरे बस्तर व छत्तीसगढ़ की मूलभूत समस्याओं को लेकर भाजयुमो के नेतृत्व में निकाली सत्याग्रह पदयात्रा आज छिंदगढ़ के बाद सुकमा से 35 किमी दूर अपने दूसरे पड़ाव में कूकानार पहुंची।

ज्ञात हो कि भाजयुमो की प्रदेश उपाध्यक्ष व अधिवक्ता दीपिका शोरी के नेतृत्व में कल दोपहर 12 बजे सुकमा की काली मंदिर से पूजा-अर्चना कर निकाली गई।

कूकानार में पदयात्रियों का किया भव्य स्वागत
विदित हो कि जन समस्याओं को लेकर निकली यह पदयात्रा  छिंदगढ़ से रोकेल होते हुए कूकानार पहुंची। जैसे ही यह पदयात्रा कूकानार पहुंची ग्रामीणों नें स्थानीय बाजार स्थल पर पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। इस पदयात्रा में कूकानार, रोकेल,कोंटा, छिंदगढ़ व जिले के अंदरूनी गाँव से आए ग्रामीण शामिल रहे।

दीपिका ने बाजार स्थल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई हुई है हर ओर भय, भूख, अराजकता, डर का माहौल है। महिलाओं में असुरक्षा की भावना आ गई है, नन्हीं नन्हीं बालिकाओं से रेप हो रहा है। सरकार के संरक्षण में रेत माफिया, शराब माफिया लगातार अपराध कर रहे हैं, बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं। पिछले दिनों 7 माह के बाद बलात्कार का आरोपी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष को पुलिस में सलाखों के पीछे भेजा है। इतने दिनों तक बलात्कारी कांग्रेस के नेताओं के संरक्षण में खुलेआम घूम रहा था व पीडि़ता के परिजनों को धमकाता रहा, इन्हीं सभी ज्वलन्त मुद्दों को लेकर हमारा यह सत्याग्रह पदयात्रा सुकमा से जगदलपुर तक चलेगी, जिसमें आप सभी का समर्थन मिलने पर मैं आभार व्यक्त करती हूं।

पदयात्रियों ने डोर टू डोर किया सम्पर्क
पूरे यात्रा के दौरान पदयात्रियों ने डोर टू डोर सम्पर्क किया। उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धता बताते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफ़लताओं के संबंध में बताया, साथ ही सडक़ पर चलती हुई वाहनों के चालक परिचालकों को एनएच 30 की दुर्दशा के संबंध में भी बात की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news