कोण्डागांव

मरकाम ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
14-Oct-2022 10:24 PM
मरकाम ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर।
पीसीसी अध्यक्ष सह विधायक मोहन मरकाम ने क्षेत्र के तीन दिनी दौरे में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया।

ब्लॉक के घोड़ागांव मे नलजल योजना अंतर्गत निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। माकड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत करंडी, बेलोंडी, इंगरा, सोडमा, केरावाही, बालोंड, गारे उदेंगा, ओंडरी, काटागांव, लभा, सोडसिवनी, उलेरा, कोसाहरदूली, कोकोड़ी, तारगांव, गुहाभोरण्ड, बरकई मे सीसी सडक़, देव गुड़ी, पीडीएस भवन, महिला वर्क शेड, सांस्कृतिक भवन, सामुदायिक भवन, नलजल योजना सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपुजन लोकार्पण किया गया साथ ही, गुहाभोरण्ड मे आयोजित दशहरा कार्यक्रम मे बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ शामिल हुए, वही छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022-23 जिसमे पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं हो रही है।

ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित खेल में शामिल हुए व ग्रामीणजनों का उत्साह वर्धन किया तीन दिवसीय कोंडागांव विधानसभा के दौरे में मोहन मरकाम के साथ मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष बिरस साहू, माकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मंडावी, जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष मोती बाई नेताम, उपाध्यक्ष गौतम साहू जिला पंचायत सदस्य द्वय रमिला मरकाम, हेमलाल बघेल, शाख्शम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल, विधायक प्रतिनिधि सगराम मरकाम, सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल, मंडल अध्यक्ष गण सोमनाथ कोर्राम, गोकुल प्रधान, लखु पोयाम, बुधराम सागर, क्षेत्रीय जनपद सदस्यगण सरपंच पंच कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन भारी संख्या मे मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news