सुकमा

पानी की किल्लत, खाली बर्तन लिए जनप्रतिनिधि धरने पर
15-Oct-2022 3:05 PM
पानी की किल्लत, खाली बर्तन लिए जनप्रतिनिधि धरने पर

सीएमओ ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन, तब माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 15 अक्टूबर।
सुकमा जिले के दोरनापाल नगर पंचायत में पानी की किल्लत से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं। लोग जल कर के नाम पर 180 रु. प्रतिमाह का भुगतान कर रहे हैं जिसके बदले उन्हें नगरीय प्रशासन सुचारु रुप से पानी देने में नाकाम दिखाई दे रहा है।

वार्ड के लोगों ने बताया कि महीनों बीत गए और हमारे वार्ड में नल से कम टैंकर के भरोसे ज्यादा पानी मिल रहा है इसे ना केवल हमारी मुश्किलें बड़ी है बल्कि समय की भी बर्बादी हो रही है। लगातार लोगों को हो रही असुविधा हो और शिकायत के बावजूद कोई स्थाई समाधान न होने से नाराज जनप्रतिनिधियों को आखिर धरने पर बैठना पड़ गया।

नेता प्रतिपक्ष और पार्षद धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, पार्षद सोढ़ी मंगली, पार्षद लक्ष्मी चौहान ,पार्षद मडक़म मंगी समेत वार्ड के लोग खाली बर्तन लेकर धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते नजर आए।
घंटे भर धरने पर बैठे रहने के बाद नगर पंचायत  सीएमओ गोखले पहुंचे और इस समस्या पर जल्द स्थाई निराकरण का आश्वासन दिया जिसके बाद समय सीमा पर मांग पूरी होने और लोगों की समस्या दूर करने बात रख जनप्रतिनिधि धरने से उठ गए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र भदोरिया ने बताया कि पानी की समस्या और लाइट की समस्या नगर पंचायत की की वालों में लंबे समय से बनी जिसका समाधान हाई नहीं निकाला जाता है नगर पंचायत में घटिया किस्म की लातों की खरीदी हुई है जिसकी वजह से लाइट हफ्ते भर में नहीं टिक पाता है, इधर लोग आने की किल्लत परेशान हैं, 180  रुपए प्रति माह देने के बावजूद अगर उन्हें टैंकर से पानी भरना पड़े तो इससे बुरा और क्या हो सकता है। हम जनप्रतिनिधि है और वार्डों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं बार-बार नगर पंचायत जाते हैं। अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाते हैं और इसके बावजूद काम नहीं होता ।

दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग भारत छोड़ो यात्रा के नाम पर भाजपा पार्षद के वार्ड में  जाकर यह कहते हैं कि यहां काम नहीं हो रहा और पार्षद देखने तक नहीं आती। सरकार में कांग्रेस नगर पंचायत में कांग्रेस इसके बावजूद यह कहना कि यहां काम नहीं हो रहा कहीं ना कहीं कांग्रेस अपने ही नाकामी का बखान करती फिर रही है । हमसे मेरी अपील है कि अपनी नाकामी इसका बखान करने की बजाय लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें और उनको समस्याओं से निजात दिलाएं ।

सीएमओ एल एल गोखले ने बताया कि यह सब तकनीकी खराबी की वजह से हो रहा है कई बार ऐसा हो रहा है कि मोटर से पानी नही हो पाता उसकी दिक्कत आती है हमने उसे बनवाने भेज दिया है पर हम नही चाहते कि आगे इस प्रकार की समस्या आए फिलहाल जहां पानी नही मिला वहां टैंकर से पानी भेज रहे । हम जल्द स्थाई समाधान करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news