सुकमा

4 राज्यों को जोडऩे वाला एनएच जर्जर, गड्ढों में तब्दील
16-Oct-2022 9:03 PM
4 राज्यों को जोडऩे वाला एनएच  जर्जर, गड्ढों में तब्दील

एआईवायएफ ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 16 अक्टूबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (जगदलपुर से सुकमा)  उत्तर भारत से दक्षिण भारत (आन्ध्रप्रदेश, तेलगाना, कर्नाटक, केरलव तमिलनाडु) को जोडऩे वाला प्रमुख सडक़ है। जो मध्य भारत से गुजरने के कारण मध्य भारत का जीवन रेखा कहलाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जगदलपुर से सुकमा के मध्य सडक़ अत्यन्त जर्जर हो चुका है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दक्षिण बस्तर क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल या अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में गंभीर मरीजों को ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (जगदलपुर से सुकमा) का अतिशीघ्र नवनीकरण किये जाने को लेकर एआईवायएफ ने तोंगपाल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि जर्जर व गड्ढों में तब्दील रोड ऐसी परीस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को अतिशीघ्र नवनीकरण की आवश्यकता है, इसलिए ऑल इंडिया युथ फेडरेशन जिला परिषद सुकमा के द्वारा धरना प्रदर्शन और चक्काजाम के आन्दोलन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानकर्षण करा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के जगदलपुर से सुकमा के जर्जर हुए मार्ग को अतिशीघ्र नवनीकरण (मरम्मत) करें। आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लगातार जर्जर सडक़ के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है।

पाकेला से लेकर दरभा तक जर्जर
वैसे एनएच 30 जिला मुख्यालय से लेकर केशलूर तक खराब है, लेकिन बीच-बीच में थोड़ी सडक़ ठीक है। खासकर पाकेला से लेकर तोंगपाल तक तो सडक़ का बुरा हाल है। सडक़ का एक भी ऐसा भाग नहीं होगा जो जर्जर न हुआ हो। दुपहिया से लेकर ट्रक व बस चालकों को हादसे का डर हर समय बना रहता है।

एआईवायएफ का कुकानार में रोड में धान बोकर, विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की जर्जर सडक़ की स्थिति को देखते हुए कुकानार में एआईवायएफ नेएनएच 30 को लगभग आधे घण्टे जाम कर धान रोपण कर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक को ध्यानाकर्षण कराया गया। जल्द नवनीकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

राजेश नाग जीवन लाल बघेल एआईवायएफ ब्लाक सचिव, दिनेश मुचाकी एआईवायएफ  ब्लाक उपाध्यक्ष, उमेश मरकाम जिला सचिव एआईएसएफ, रामकुमार पोडियाम एआईएसएफ ब्लाक अध्यक्ष, गोविन्द नाग, सुकडा मुचाकी, रामसिंह नाग, बुधराम नाग, दिनेश मरकाम, मुकेश, यशवन्त, उमेश मंडावी, गंगा मुचाकी और फेडरेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news