मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सडक़ों पर घूमने वाले गायों को बांधी रेडियम पट्टी
17-Oct-2022 2:39 PM
सडक़ों पर घूमने वाले गायों को बांधी रेडियम पट्टी

सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए गौ रक्षा वाहिनी की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 17 अक्टूबर।
गौ रक्षा वाहिनी द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाइवे  सहित अन्य चौक चौराहों पर घूमने वाले गौवंशों को रेडियम पट्टी बांधी जा रही है। गौ रक्षा वाहिनी के द्वारा बीते सात साल से बैकुंठपुर में गौवंशों की रक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे स्वयं अपने घर पर लावारिश गौवंश को रख कर सेवा करते हैं साथ ही इनकी संस्था द्वारा गौवंश के लिए रोटी बैंक चलाया जा रहा है जिसमें रोजाना घरों से रोटी का कलेक्शन ई-बैटरी रिक्शा द्वारा किया जाता है।  इसी के तहत अब मनेद्रगढ़ में भी पहल करते हुए सडक़ों पर घूमने वाले गौवंशों को रेडियम बेल्ट बांधा जा रहा है।

सडक़ पर घूमने वाले पशुओं को रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है जिससे कई बार वाहन चालक भी असमय काल के गाल में समा जाते हैं। पशुओं में रेडियम बेल्ट लगा होने के कारण काफी दूर से ही वाहन चालकों को दिख जाता है। गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दुबे ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उनके इस अभियान में सतीश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शराफत अली, शिव केंवट एवं विजय मिश्रा का सहयोग मिल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news