कोण्डागांव

विशेष ग्राम सभा में गौठान मितानों का चयन
17-Oct-2022 9:53 PM
विशेष ग्राम सभा में गौठान मितानों का चयन

कोण्डागांव, 17 अक्टूबर। आगामी खरीफ वर्ष 2022-23 में राज्य शासन द्वारा धान और अन्य खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाना है। जिसे देखते हुए शासन द्वारा सभी अधिकारियों को एक भी किसान धान विक्रय से वंचित ना रहें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा हर किसान का पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी नियुक्त कर एक-एक किसान का नाम विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों के समक्ष वाचन करते हुए पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए पूरे जिले में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के नोडल अधिकारी ग्राम सभा में पहुंचे और ग्रामीणों के मध्य बैठकर प्रत्येक किसान का नाम, रकबा और बोयी गई फसल का वाचन किया गया। इसके माध्यम से शासन के लक्ष्य किसी भी किसान को धान विक्रय से वंचित ना रहने देने के लक्ष्य को सुनिश्चित करने पहल किया गया। इन ग्राम सभाओं में कृषकों के गिरदावरी के दौरान बोये गये रकबे के साथ धान विक्रय की सीमा एवं उनकी विक्रय क्षमता के संबंध में भी जानकारी दी गई।

जिस पर ग्रामीणों ने अपनी स्वीकृति दी व इसमें धान विक्रय हेतु इच्छुक अन्य कृषकों का भी पंजीयन किया गया। ज्ञात हो कि, पूरे प्रदेश में 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाना है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है।

उक्त विशेष ग्राम सभाओं में कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक गौठान हेतु गौठान समितियों द्वारा ग्राम सभा की स्वीकृति से गौठान मितानों को चयनित करने का कार्य भी किया गया। ये गौठान मितान गौठान ग्रामों में पशुओं को गौठान में लाने एवं उनके देखभाल का कार्य करेंगे। जिन्हें गौठान समिति द्वारा नियत मानदेय प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन ग्रामसभाओं में समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी और किसानों को दलहन विक्रय के लिए प्रेरित कर पंजीयन की कार्यवाही की गयी। ज्ञातव्य है कि, समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द व मूंग का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हॉउस कॉर्पोरेशन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके तहत अरहर एवं उड़द का समर्थन मूल्य 6600 रूपये प्रति क्ंिवटल तथा मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रूपये प्रति क्ंिवटल निर्धारित किया गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग के उपार्जन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हॉउस कॉर्पोरेशन कोण्डागांव को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news