सुकमा

झीरमघाटी से गुजरी भाजयुमो की सत्याग्रह पदयात्रा
17-Oct-2022 10:10 PM
झीरमघाटी से गुजरी भाजयुमो की सत्याग्रह पदयात्रा

तोंगपाल (जिला सुकमा), 17 अक्टूबर। सुकमा से जगदलपुर तक सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा के युवाविंग भाजयुमो की सत्याग्रह पदयात्रा चौथे दिन झीरमघाटी से भाजपा का जयघोष करते हुए निकली।

ज्ञात हो कि आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ताहाल, सुकमा जिले में अवैध रेत उत्खनन, जुआ, सट्टा, पूरे जिले भर में गाँव-गाँव तक अवैध अंग्रेजी शराब के फैले व्यापार जैसी अन्य 16 बिन्दुओं पर मांगों को लेकर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी के नेतृत्व यह सत्याग्रह पदयात्रा निकाली जा रही है, जिसे ग्रामीणों का अपार समर्थन भी मिल रहा है।

तोंगपाल, कूकानार, छिंदगढ़, रोकेल के ग्रामीणों ने कहा कि यह सभी ज्वलन्त मुद्दे हैं, जिस पर भाजपा को पहले ही आंदोलन करना चाहिए था, जिसे अब किया जा रहा है।

झीरमघाटी में सत्याग्रह पदयात्रियों ने आने जाने वाली वाहनों को अपने मांगों से सम्बंधित पर्चे वितरित किए व जनहित में किए जा रहे इस अभियान में समर्थन हेतु अपील भी की।

हनुमान चालीसा का पाठ किया
शनिवार की रात्रि तोंगपाल में श्री दुर्गा माता मंदिर में सभी पदयात्रियों ने तोंगपाल के वृद्ध एवं भक्तजनो के साथ भजन कीर्तन व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया व तोंगपाल के साथ साथ पूरे जिले की उन्नति के लिए प्रार्थना भी की।

तोंगपाल दुर्गा मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
रविवार की सुबह यह पदयात्रा दरभा की ओर निकलने से पहले सभी पदयात्रियों ने तोंगपाल में स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई भी की।

सुरक्षा की रही उत्तम व्यवस्था
पूरी पदयात्रा के दौरान ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुकमा,छिंदगढ़, कूकानार,व तोंगपाल की पुलिस ने जिले की सीमा तक कर रखी थी इसके पश्चात  दरभा पुलिस ने झीरमघाटी के बाद सुरक्षा की व्यवस्था अपने हांथो में ले रखी थी।

इस यात्रा के दौरान मीडिया ने दीपिका से पूछा कि आज जहां से चन्द घंटों में गाडिय़ों से गुजरने में नेताओं को डर लगता  है ऐसे में आप यह पदयात्रा निकाल रही हैं, आपको डर नहीं लगता। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे सभी मुद्दे जनहित से जुड़े हुए हैं जिससे आम आदमी को लाभ होने वाला हैं, ऐसे में मुझे यह नहीं लगता है कि हमारी इस मांग से किसी को कोई आपत्ति हो सकती है.

सुकमा से मां काली का आशीर्वाद लेकर हमारी यह पदयात्रा निकली है और जगदलपुर में मां दन्तेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त कर इसका समापन होगा और अभी तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है और माता के आशीर्वाद व वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से आगे भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news