बलौदा बाजार

छात्रों से अभद्र व्यवहार का आरोप, प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
18-Oct-2022 7:25 PM
छात्रों से अभद्र व्यवहार का आरोप, प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 अक्टूबर। लच्छनपुर के प्राचार्य के खिलाफ छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से प्राचार्य की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लच्छनपुर (पलारी) में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे के विरुद्ध छात्र छात्राओं ने अभद्र व्यवहार एवं अश्लील बातें करने की शिकायत अपने अभिभावकों से की और साथ ही प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती के अपमान एवं हिन्दू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने की बात बताई गई, जिसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक (मिकी) तिवारी को गांव के विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दी। इसके पश्चात् जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं, जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू, सरपंच लेखराम रात्रे, ग्राम पटेल छन्नूलाल साहू, मनहरण साहू जनभागीदारी अध्यक्ष हाई स्कूल, पंचों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक कर इस गंभीर मामले से कलेक्टर को अवगत करा सख्त कार्यवाही एवं निलंबन की मांग की गई एवं मांग लेकर प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे की ऐसी हरकतों की शिकायत जिला मुख्यालय में आकर कलेक्टर रजत बंसल से की गई , जिसमें सभी पीडि़त बच्चों ने अपनी आपबीती सुनाई एवं ग्रामीणों ने ये भी कहा कि इसके पूर्व में भी प्राचार्य को इन हरकतों के लिए ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई थी लेकिन उनकी हरकतें बंद नहीं हुई जिससे मजबूरन हमें अपने बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करनी पड़ रही है।  हम सभी प्रशासन से यही मांग करते हैं कि तत्काल प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे को निलंबित कर उनपर कठोर से कठोरतम कार्रवाई की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news