सुकमा

आरक्षण कटौती पर भडक़े भाजपाई, विधायक निवास-नपा घेरा
18-Oct-2022 9:29 PM
आरक्षण कटौती पर भडक़े भाजपाई, विधायक  निवास-नपा घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 अक्टूबर।
आरक्षण कटौती के विरोध मेें जिले के बसस्टैंड परिसर से रैली की शक्ल में चलकर नगरपंचायत और सरकारी विधायक निवास का भाजपाइयों ने घेराव किया व आगे ऐसे ही यथा स्थिति बनी रही तो बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए आरक्षण कटौती पर जमकर बरसे।

सुकमा भाजपा जिला अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम, बारसे धनीराम के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन शुरु हुआ। इस घेराव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी थी, जो उग्र भीड़ को नियंत्रित कर रही थी, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा लगाई गई बैरीकेडिंग भाजपाईयों को रोक न सका और  तोडक़र विधायक आवास तक पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।
    
जिला अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम ने कहा कि सुकमा जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे कृत्य को तत्काल बंद करें। उन्होंने आगे कहा फारेस्ट विभाग ने एक्शन लेते हुए उक्त जमीन पर बाउंड्री वॉल निर्माण कर दी है । एसडीएम को ज्ञापन सौंपते वक्त कहा कि फारेस्ट विभाग ने एक्शन लेते हुए उनका कार्य कर चुकी है। अभी एसडीएम सुकमा को कहा कि  फर्जी तरीक़े से कागजात तैयार करने वालों के  खिलाफ  तत्काल कार्रवाई हो व  गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो भाजपा उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी, और साथ ही नगरपालिका को और राजस्व को कांग्रेसी पार्षद के द्वारा रिजर्व फारेस्ट की जमीन को अतिक्रमण कर  भ्रष्टाचार करने का कार्य कैसे किया जवाब देना होगा।

भाजपा के नेता व वरिष्ठ नेता बारसे धनीराम भी आरक्षण कटौती व जि़ले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा  जिले के प्रत्येक सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता की कमी है, जिससे जि़ले भर में विभिन्न कार्ययोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। जिम्मेदार खुद भ्रष्टाचार होते देख  रहे है। कांग्रेस सरकार कांग्रेस हितैषी बनीं हुई है और पक्षपात हो रहा है। ऐसे कृत्य तत्काल  बंद करें। छत्तीसगढ़ आरक्षण कटौती पर उन्होंने कहा राज्य के कोने कोने मे आंदोलन का दौर चल रहा है। प्रदेश भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के बैनर तले जंगी प्रदर्शन कर घेराव किया जा रहा है।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा  मनोज देव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  धनीराम बारसे, आदिवासी मोर्चा जिलाध्यक्ष अन्नू मंडावी, जिला मंत्री  संजय सोडी, जिला महामंत्री भाजपा  संजय शुक्ला, जिला महामंत्री भाजपा  महेंद्र सिंह भदौरिया, विश्व राज सिंग चौहान जिला कोषाध्यक्ष  उपेन्द्र सिंह चौहान,युवा मोर्चा अध्यक्ष  मडकाम भीमा, युवा मोर्चा महामंत्री राजकुमार कश्यप,  जिला उपाध्यक्ष पार्वती प्रधानी शंकर, पूर्व सरपंच परदेशी नाग व सरपंच मुका राम नाग की मौजूदगी रही।

आदिवासियों की 32 प्रतिशत आरक्षण को  20 प्रतिशत करने व जि़ले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के विरोध में , स्थानीय बेरोजगारों भर्ती नहीं कर बाहरी लोगों को भर्ती करना का विरोध जताया गया और  ग्राम पंचायत गोगंला की सडक़ मार्ग वर्षों से जर्जर है, उक्त सडक़ को तत्काल डामरीकरण किया जाने, और एन एच 30 राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर हो चुकी है, जिसे तत्काल नवीनीकरण करने आदि मांगें  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news