कोण्डागांव

राज्य शालेय खेल: बस्तर जोन को मिली चैम्पियनशिप ट्रॉफी
19-Oct-2022 8:50 PM
राज्य शालेय खेल: बस्तर जोन को मिली चैम्पियनशिप ट्रॉफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अक्टूबर।
खेलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैम्पियनशिप ट्रॉफी बस्तर जोन को प्रदान की गई। इसमें तीरंदाजी इंडियन राउंड में बालिका अंडर-14 वर्ग में रायपुर, बालक तीरंदाजी अंडर 14 वर्ग में बिलासपुर, बालक तीरंदाजी अंडर-17 वर्ग में बिलासपुर, बालिका तीरंदाजी अंडर-17 वर्ग में बस्तर, बालक तीरंदाजी अंडर-19 वर्ग में बस्तर, तीरंदाजी इंडियन अंडर-19 बालिका वर्ग में बस्तर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अंडर-17 बालक व बालिका दोनों वर्गों में बस्तर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। सिलम्बम प्रतियोगिताओं में बालक अंडर 14 वर्ग में बस्तर, बालिका में बिलासपुर, अंडर 17 बालक में रायपुर, बालिका वर्ग में बिलासपुर, अंडर 19 बालक वर्ग में बिलासपुर, बालिका वर्ग में रायपुर, तलवारबाजी में रायपुर और बालिका वर्ग तलवारबाजी में रायपुर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। स्पीयर स्टिक भाला में रायपुर, बालिका वर्ग में बिलासपुर, स्टिक फाईट बालक वर्ग में रायपुर ने प्रथम, बालिका वर्ग में बस्तर तथा मलखम्ब प्रतियोगिता में पोल व रोप के दोनों वर्गों एवं सभी ग्रुपों में बस्तर जोन को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।

22वीं राज्य स्तरीय खेल का हुआ समापन
बुधवार को विकासनगर स्टेडियम में 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप सहित कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा, क्रीड़ा प्रभारी शैलेष शर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, सांसद प्रतिनिधि दशरथ पोयाम, एसडीएम सीके ठाकुर, जनप्रतिनिधि तरूण गोलछा, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सभी जोनों के प्रभारी मेनेजर व बच्चे उपस्थित रहे। समापन समारोह में शासकीय उमावि के बच्चों द्वारा बस्तर दशहरा का जीवंत चित्रण कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें उन्होंने बस्तर में रथ यात्रा के साथ मावली परघाव एवं देव मेला का नाटक के माध्यम से चित्रण किया। वहीं आत्मानंद स्कूल जामकोट पारा के द्वारा जनजातीय नृत्य एवं चावरा स्कूल के बच्चों द्वारा एरोबिक्स का प्रदर्शन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news