बस्तर

बस्तर के युवाओं पर चढ़ा फैंसी चाकूओं का क्रेज़
20-Oct-2022 9:48 PM
बस्तर के युवाओं पर चढ़ा फैंसी चाकूओं का क्रेज़

18 चाकू बरामद, ऑनलाइन मंगवाये थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 अक्टूबर।
राजधानी के बाद अब बस्तर के युवाओं पर ऑनलाइन फैंसी चाकूओं की ओर क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अब यहां के युवा भी ऑनलाइन ने रोजाना दर्जनों चाकूओं को देखने के बाद यहां सीधा अपने घर में डिलवरी करवा रहे है, ऐसे ही मामले में बस्तर पुलिस की पैनी नजर थी, जिसके चलते पुलिस ने 18 चाकूओं को बरामद किया है,

मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस के द्वारा ऑनलाइन कंपनियों से चर्चा करने के बाद पूछा गया था कि बस्तर में किन लोगों के द्वारा फैंसी चाकू का ऑर्डर दिया गया है, जिस पर कंपनी की ओर से एक लिस्ट जारी किया गया, जिसमें 18 युवकों के नाम की लिस्ट दिया गया, जिसमें सभी 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के युवा शामिल थे। इन लिस्ट को लेने के बाद पुलिस की टीम ने सभी युवकों के घर में जाकर सभी चाकूओं को बरामद कर लिया गया, इसके अलावा जिन युवकों ने इन चाकूओं को मंगवाया था, उन सभी का आपराधिक मामले की भी जहच कराई गई, लेकिन किसी का भी कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं था, शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों ने भी फैंसी चाकूओं का ऑडर दिया था।

पुलिस ने सभी ऑनलाईन तरीके से अलग-अलग कंपनियों से मंगाये गये चाकुओं को ऐतिहातन दृष्टिकोण से बरामद कर जप्त कर लिया गया है। इन सभी चाकूओं को बरामद करने में सायबर सेल का अहम योगदान था, सायबर सेल द्वारा लोगों के द्वारा ऑनलाईन कंपनियों के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से चाकू मंगाये जाने की सूचनाएं मिल रही थी , टीम के द्वारा ऑनलाईन कंपनी फ्लिप कार्ड, अमेजान, स्नेपडील, मीसो आदि कंपनियों से संपर्क कर डिलिवर किये गये लोगों की जानकारी ली गई, पुलिस ने लोगों से एवं कंपनी से संपर्क कर 18 नग चाकू सायबर सेल में जमा किया गया है। सभी 18 नग चाकुओं में कई फैंसी चाकू है जिनमें पेन के अंदर चाकु, एटीएम कार्ड की शेप में चाकू शामिल है।

पुलिस के द्वारा ऑनलाईन कंपनी को ऐतिहातन दृष्टिकोण से धारदार चाकू की डिलीवरी नहीं करने एवं स्थानीय स्तर पर पुलिस को सुचित करने की बात कही है, बस्तर पुलिस ने इस मामले को लेकर आमजन से अपील की है कि ऑनलाईन तरीके से बटनदार धारदार, चाकु अथवा गुप्ती जैसे हथियार ना मंगाये साथ ही चाकुबाजो के बारे में जानकारी देकर बस्तर पुलिस का सहयोग करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news