सुकमा

सीपीआई का 24वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन, छत्तीसगढ़ से 3 को मिली बड़ी जिम्मेदारी
20-Oct-2022 10:08 PM
सीपीआई का 24वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन,  छत्तीसगढ़ से 3 को मिली बड़ी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 20 अक्टूबर।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन 14 से 18 अक्टूबर तक   आंध्रप्रदेश , विजयवाड़ा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ क्यूबा, साउथ अफ्रीका, चाइना, अमेरिका, नेपाल, बंगलादेश, वियतनाम, रसिया, फ्रांस श्रीलंका आदि विभिन्न देशों के कम्युनिस्ट पार्टी ने  हिस्सा लिया है। निश्चित तौर पर राष्ट्रीय महाधिवेशन में देश में नई ऊर्जा के साथ पार्टी मजबूत होगी।

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सचिव - कामरेड डी. राजा  चुने गये । राष्ट्रीय कौन्सिल में छत्तीसगढ़ से कामरेड मनीष कुंजाम (सुकमा), सत्यनारायण कामलेश (जाजगीर चांपा) , मंजू कवासी  (सुकमा) को लिये गये।  कामरेड मनीष कुंजाम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

  छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए मनीष कुंजाम, सी .आर . बक्शी, आरडीसीपी राव, हरिनाथ  सिंह, रामा सोडी , महेश कुंजाम(एआईएसएफ) मंजू कवासी, रामूराम मौर्य, मनोज पाण्डे, पुष्पा सोडी,आरती कवासी प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news