बस्तर

त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस अलर्ट, क्षेत्रों में पैदल गश्त
21-Oct-2022 4:37 PM
त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस अलर्ट, क्षेत्रों में पैदल गश्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 अक्टूबर।
त्योहारी सीजन को देखते हुए एक बार फिर से बस्तर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है, किसी भी तरह से कोई अपराध न हो, इसके लिए बस्तर पुलिस ने तैयारी करते हुए सघन जांच भी शुरू कर दी है, जिसमें शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में लगातार जांच के साथ ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर लगातार जांच की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि  आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दौरान अपराध के साथ ही असामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार की रात को बस्तर पुलिस द्वारा थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर, बोधघाट एवं यातायात पुलिस के द्वारा जगदलपुर के संवेदशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है, जिसमें मेन रोड, गोल बाजार, संजय बाजार, बस स्टैण्ड़, रेल्वे स्टेशन एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया है, इसके अतिरिक्त शहर के होटल, लॉज एवं ढाबा की सघन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही शहर के प्रमुख चौक- चौराहे और मार्गो पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर  वाहनों/यात्रीयों, सामानों की सघन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रत कर लोगों के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है, साथ ही मुसाफिर एवं किरायेदारों की चेकिंग भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में उक्त व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश भी दिया गया है।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निवेदिता पॉल ,नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अजाक /क्राइम ), हेमसागर सिदार , उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के अलावा निरीक्षक एमन साहू ,लालजी सिन्हा संतोष सिंह, भुनेश्वर साहू,  उप निरीक्षक टूमनलाल डडसेना एवम जिले के अधिकारी एवं जवान थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news