सुकमा

मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
23-Oct-2022 8:18 PM
मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सुकमा, 23 अक्टूबर। जिले के कोन्टा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरपनगुड़ा के ग्रामीण रविवार को जिला मुख्यालय सुकमा पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में मूलभूत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।


ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपनगुड़ा के आश्रित गांव अलीगुड़ा, भीमपुरम, करकनगुड़ा से ग्रामीण जिला मुख्यालय सुकमा पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वे शनिवार को गांव से निकले थे, उसके बाद रविवार की सुबह वह जिला मुख्यालय पहुंचे। वहीं एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया।

ग्रामीण मांडवी आयता, मडक़म आयता ने बताया कि गांव में लेंस गोदाम पंचायत भवन तालाब निर्माण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी भवन, आधार कार्ड, राशन कार्ड वोटर कार्ड, सामूहिक पट्टा, स्कूल में शिक्षा दूत की नियुक्ति, स्कूल भवन, ग्राम पंचायत में डॉक्टर की नियुक्ति, बंद सोलर लाइट की मरम्मत, तेंदूपत्ता बोनस, सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। विगत 1 सप्ताह के अंदर ग्राम पंचायत दुलेड, ग्रापं चिमलीपेन्टा, ग्रापं मोरपल्ली के ग्रामीण भी इसी तरह के समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन पहले ही सौंप चुके हैं।

सरपंच-सचिव कई वर्षों से नहीं पहुंचे गांव
ग्रामीण सोड़ी मुक्का, कड़ती जोगा, मांडवी लखा ने बताया कि गांव में पंचायत सचिव सलवा जुडूम के बाद से ही आना बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से गांव का कामकाज पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है, वहीं गांव में कई सारी समस्याएं हैं, जिसकी वजह से हम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज गांव में ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा, वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल भवन, शिक्षा दूत की नियुक्ति, बंद सोलर लाइट, पेयजल की समस्या सहित कई अन्य प्रकार की समस्याएं हैं।

घरों में सोलर लाइट दो साल से बंद
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपनगुड़ा के घरों में लगे सोलर लाइट विगत 2 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर लाइट बंद हो चुका है लेकिन इसकी मरम्मत अब तक कोई भी करने नहीं आया है जिसकी वजह से अब हम लोगों को रात के वक्त चिमनी का सहारा लेना पड़ रहा है इसीलिए हमारी मांग है कि यह बंद पड़े सोलर लाइट की मरम्मत जल्दी किया जाए। गांव में सोलर लाइट लगा है वह मात्र कुछ महीने ठीक-ठाक चला उसके बाद से अब तक बंद पड़ा हुआ है।

इस दौरान मांडवी आयता, मडक़म आयता, मिलकम मंगड़ी, मडक़म हुर्रा, मांडवी हुंगाराम, मांडवी भीमा, कलमू हुंगा, किकीर नंदा, मडक़म नंदा, मडक़म संतोष, कड़ती जोगा, सोड़ी मुक्का, कड़ती जोगा, मांडवी लखा, कवासी भीमे, एलमा मुत्ता, कवासी धन्नी, किकीर भीमे, सोड़ी कोसा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news