रायगढ़

घर की छत पर पाकिस्तान झंडा फहराने वाला पहुंचा जेल
26-Oct-2022 3:15 PM
घर की छत पर पाकिस्तान झंडा फहराने वाला पहुंचा जेल

रायगढ़, 26 अक्टूबर। छत्तीगसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आने वाले सरिया ब्लाक के अटल चौक स्थित एक फल दुकानदार के घर की छत पर पाकिस्तान के झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से पाकिस्तान का झण्डा उतार कर जप्त कर लिया है।

सरिया इलाके में इस घटना को लेकर तनाव को बढऩे से पहले ही पुलिस ने ये कार्यवाई दी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी तत्काल पुलिस ने आरोपी के घर की छत पर झंडा उतार कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले कुछ लोग सरिया थाने में एफआईआर की मांग को लेकर अंचल वासी पहुंचे थे। थाने में देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ भी पहुँच गई थी धीरे धीरे मामले ने पकड़ा तूल पकड़ लिया और पाकिस्तान के झंडे लहराने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरिया अंचल वासियों ने किया प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया था। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले को सरिया पुलिस ने आरोपी को अलग अलग  धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया ब्लाक के थाना निवासी आवेदक अरूण कुमार शराप ने थाना सरिया में लिखित आवेदन दिया कि सरिया निवासी एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर के छत में पाकिस्तानी डण्डा लगा हुआ था जिसे देखकर अपने देश के प्रति आदर व सम्मान का अपमान किया गया, उस व्यक्ति के द्वारा किए गए कृत्य से सौहार्द्र बिगाडऩे का कार्य किया है।

आवेदक के आवेदन पर अनावेदक के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता की धारा 153-क के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और त्वरित कार्यवाही करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

मामले की बारीकी  से हो जांच
भाजपा नेताओं का कहना था कि सरिया के अटल चैक के पास एक फल विक्रेता के घर में पाकिस्तान का झंडा लगाना सामान्य घटना नहीं,इस पूरे मामले की बारीकी से जाँच कर ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर देशद्रोह की कार्रवाई हो। हम स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मांग करते है की इस घटना को बच्चों की हरकत समझकर लिपा पोती न किया जाए। बल्कि इस बात की जांच की जाय की घर में पाकिस्तान का झंडा कैसे और कहा से आया। प्रशासन इस बात की भी जांच करे की वहां भारत विरोधी गतिविधि और कौन-कौन लोग इसमें लिप्त हैं, उनके फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और सारी शोशल मीडिया की पोस्ट चेक की जाएं साथ ही साथ  दोषियों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news