मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रेप आरोपियों की फांसी की मांग को ले कर्मियों ने निकाली रैली
27-Oct-2022 3:00 PM
रेप आरोपियों की फांसी की मांग को ले कर्मियों ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 अक्टूबर।
उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दिन-दहाड़े महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ रेप की घटना के विरोध में कर्मचारियों ने शहर में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य आरोपी समेत सहयोगी आरोपियों को फांसी दिए जाने तथा अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने सहित 8 सूत्रीय मांगें शामिल रहीं।

स्वास्थ्य विभाग, शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, लिपिक संघ, वन विभाग, कॉलेज स्टाफ, बीईओ स्टाफ, पटवारी संघ, सचिव संघ एवं तहसील एवं एनएचएम के कर्मचारियों ने बुधवार को सडक़ पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की। कर्मचारियों ने मनेंद्रगढ़ शहर के मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। रैली में हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल रहे, जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही।

रैली का समापन कलेक्टर कार्यालय में हुआ जहां कर्मचारी संघों ने कलेक्टर को अपनी तरफ से अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों को फांसी एवं कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन पर कलेक्टर द्वारा शासन स्तर से पत्राचार करने के बाद निर्णय लेने की बात कही गई।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news