मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वन अधिकार पट्टा के लिए मांगे 60 हजार, ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत
27-Oct-2022 3:04 PM
वन अधिकार पट्टा के लिए मांगे 60 हजार, ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 अक्टूबर।
पिछले माह महिला बाल विकास विभाग के एकाउंटेंट को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो ने नवगठित जिले एमसीबी में पहली कार्रवाई की थी। वहीं अब खडग़वां तहसील में पदस्थ एक चपरासी पर वन अधिकार पत्रक के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं।

एमसीबी जिले के खडग़वां तहसील अंतर्गत ग्राम नेवरी निवासी ग्रामीण युवक राजेश ने एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव को शिकायत पत्र सौंपकर वन अधिकार पट्टा बनाने के नाम पर तहसील में कार्यरत कर्मचारी पर 60 हजार रूपए रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत नेवरी वार्ड क्र. 20 हरिजन पारा तहसील खडग़वां कक्ष क्र. 594 रकबा 1.40 हे. छोटे झाड़ का जंगल सन 1969 से उस भूमि को जोत कमा खा रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वन अधिकार पत्रक के लिए वह आवेदन पत्र लेकर तहसील कार्यालय खडग़वां गया था जहां चपरासी राजेश ने उससे 60 हजार रूपए नगद राशि की यह कहते हुए मांग की कि वह उसका वन अधिकार का पट्टा बाबू और साहब से मिलकर बात करके जारी करवा देगा। युवक ने कलेक्टर से उक्त भूमि का निरीक्षण करते हुए पट्टा दिलाए जाने का आग्रह किया है। इस मामले में कलेक्टर पीएस धु्रव का कहना है कि शिकायत का परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी कर्मचारी के संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए उनके द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news