रायगढ़

फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया दो दिनों का विशेष अभियान
27-Oct-2022 4:32 PM
फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया दो दिनों का विशेष अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  27 अक्टूबर।
  पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर जिले में फरार स्थायी वारंटियों की तामिली के लिये दो दिनों का विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 45 वारंटियों को पकड़ा गया, साथ ही 25 वारंटी की मृत्यु की जानकारी मिलने पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र  प्राप्त कर न्यायालय पेश किया गया है।

प्राय: देखा गया है दीपावली, छट त्यौहार के समय घर से बाहर कमाने खाने अथवा अन्य कारणों से गये परिवार के सदस्यगण अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने आते हैं। जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिला पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियोंध्आरोपियों की धरपकड़ के लिये थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियान चलाया गया जिसमें क्रमश रू थाना कोतवाली 4, थाना चक्रधरनगर -4 , चैकी जूटमिल 2, थाना पूंजीपथरा 5, थाना धरमजयगढ़ -2, थाना तमनार- 3, थाना घरघोड़ा- 2, थाना लैलूंगा -2, थाना खरसिया-3, चैकी खरसिया-8, थाना भूपदेवपुर-5, थाना छाल-3, कुल 45 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया।  वारंट तामिली में लगी टीम को कई वारंटियों के मौत (मृत्यु) होने की जानकारी मिली है जिनकी संख्या 25 है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम पंचायतध्नगर पंचायत से वारंटी का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है, अभियान अंतर्गत पकड़े गए वारंटियों समेत 25 वारंटियों के मृत्यु प्रमाण पत्र कुल 70 स्थायी वारंट तामिल कर न्यायालय पेश किये जा रहे हैं। पुलिस की टीमें अभी जिले के कई गांवों तथा सीमावर्ती जिलों में भी फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये दबिश दिया जा रहा है, जिससे तामिल वारंटियों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news