रायगढ़

अन्नकूट पर मंदिरों में नजर आया जीरो वेस्ट, हरे दोने पत्तल पर भंडारा
27-Oct-2022 6:00 PM
अन्नकूट पर मंदिरों में नजर आया जीरो वेस्ट, हरे दोने पत्तल पर भंडारा

विधायक-महापौर, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 अक्टूबर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम अंतर्गत निगम आयुक्त संबित मिश्रा के दिशा निर्देश पर शहर के मंदिरों में जनजागरूकता संदेश फ्लैक्स,डस्टबिन आदि लगाकर सांकेतिक रूप से बताया गया कि अन्नकूट पर्व के भंडारे में प्लास्टिक कैरी डिस्पोजल का उपयोग ना करके सराई पत्तल दोना और कागज से बने संसाधन प्रयोग किए जाए और पर्यवरण को प्रदूषित होने से बचाया जाए।

मंदिरों में भंडारे दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम महापौर जानकी काट्जू, नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया तथा अन्नकूट पर्व की बधाई दी। दीवाली के बाद अन्नकूट का पर्व सभी मंदिरों में मनाया जाता है पूजा अर्चना कर भोग भंडारे की व्यवस्था की जाती है जिसे हजारों श्रद्धालु ग्रहण करते है जिमसें प्लास्टिक के संसाधन होने के कारण इंसानों के साथ जानवरो के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव देखे जाते है।

लोगों में जनजागरूकता के उद्देश्य को लेकर नगर निगम समय समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहती है। अन्नकूट पर्व को ध्यान रखकर निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने मंदिर समितियों से अपील की कि भंडारे के दौरान प्लास्टिक संसाधनों का प्रयोग न करे।

उन्होंने जागरूकता हेतु सांकेतिक फ्लेक्स डस्टबिन आदि सभी मंदिरों में लगवाया ताकि लोग जागरूक हो ,विशेषकर हनुमान मंदिर सुभाष चैक,श्याम मंदिर मेन मार्केट,फिल्टर प्लांट हनुमान मंदिर,गौरी शंकर मंदिर,बूढ़ीमाई मंदिर समितियों ने भंडारे पर सराई पत्तल दोना और कागज से बने संसाधनों का उपयोग करते हुऐ जीरो वेस्ट के साथ पर्व मनाया तथा स्वच्छता जागरूकता के अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुग्घर बनाने लगातार सफाई और जनजागरूकता अभियान चला रही है उसी तारतम्य में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जीरो वेस्ट के तहत अन्नकूट पर्व के भण्डारो में प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया गया,समस्त मंदिर समिति इस सराहनीय कार्य मे सहयोग के लिये बधाई के पात्र है।

नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने बताया कि स्वच्छ और स्वस्थ शरीर मे ईश्वर का वास होता है और आज निगम द्वारा समस्त मंदिर समितियों को अपील किया था कि प्लास्टिक और डिस्पोजल का प्रयोग न करते हुए भंडारे में हरे पत्ते दोना का उपयोग किया जाए जिसे शत प्रतिशत तो नही पर प्रयास अच्छा रहा,निश्चित ही आने वाले समय मे यह पूर्ण रूप से नजर आएगा,लोगो मे हरे दोने पत्ते पर खाने का उत्साह भी देखा गया,कुछ मात्रा में डिस्पोजल दिखे जो वस्तुस्तिथि को देखते हुए आवश्यक भी लगे।मैं शहरवासियों से अपील करती हूं कि प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग ना करे घर से निकलते वक्त। अपने साथ कपड़े का थैला लेना दिनचर्या में शामिल करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news