सुकमा

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम दोरनापाल-कोंटा पहुंचे, जोशीला स्वागत
27-Oct-2022 9:48 PM
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम दोरनापाल-कोंटा पहुंचे, जोशीला स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 27 अक्टूबर।
सुकमा जिले के नगर पंचायत दोरनापाल में गुरुवार को भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के  साथ भव्य स्वागत किया ।

इस दौरान नगर के शुरुआती छोड़ से धनीराम बारसे के स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वागत यात्रा पैदल निकाली गई, जिसके बाद जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे संजय शुक्ला, अरुण सिंह भदोरिया, संजय सोढ़ी, आयता राम मंडावी , विश्वराज सिंह महेंद्र सिंह भदौरिया,उपेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष दुलाल शाह ,नरेश सिंह ,कोरसा सन्नू, सोहन , रामलाल गुप्ता, नेताप्रतिपक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ,पार्षद पुष्पलता भदौरिया, कोसी ठाकुर, राधा नायक, मडक़म पोदीए , मंगी,लक्ष्मी चौहान, सोढ़ी मंगली ,बलिराम नायक, प्रदीप शुक्ला, अर्जित हलदर, शेखर बंजारे , वेट्टी बल्लू , किचे नंदा , देवेश सिंह,अभय सिंह भदौरिया ,विद्यानंद गुप्ता,जयसिंह चौहान समेत भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद इन दिनों कांग्रेस सरकार में है और सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं, ठीक 1 साल बाद चुनावी दौर भी शुरू होने को है, जिसकी तैयारियां अभी से नजर आने लगी है, ऐसे में भाजपा संगठन में खींचतान किसी से छिपी नहीं । भाजपा इन दिनों जहां सरकार को अलग-अलग मुद्दों में घेरने का प्रयास कर रही है, वहीं संगठन की निचली कड़ी को भी मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

कार्यकर्ताओं से मिलते धनीराम बारसे ने कहा-प्रदेश संगठन ने मुझे बताओ जिलाध्यक्ष एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। हमारा पहला प्रयास संगठन की अंतिम कड़ी को मजबूत करने के साथ सभी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना है। भाजपा संगठन के साथ युवाओं में भी पूरा जोश दिखाई दे रहा है और इसी जोश से आनेवाले चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा।

तेंदूपत्ता के मुद्दे को लेकर भाजपा ने फिर किया धरना प्रदर्शन
कोंटा पहुंचे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे  ने तेंदूपत्ता के मुद्दे को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, पर ब्लॉक मुख्यालय में एसडीएम न होने के बाद कार्यालय के बाहर जमीन पर धरना प्रदर्शन किया।  

 बारसे ने सभा के माध्यम से कहा कि आदिवासियों के साथ कांग्रेस की सरकार अन्याय और चल कर रही है आज भी तेंदूपत्ता हितग्राहियों को 1.25 पैसा के हिसाब से डेढ़ करोड़ से भी अधिक रूपया देना बाकी है। अगर 1 एक हफ्ता के अंदर इस पैसे को हितग्राहियों को नहीं दिया गया तो भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news